Flipkart Black: आज के डिजिटल युग में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स और सब्सक्रिप्शन पैकेज ला रहे हैं. इसी कड़ी में Flipkart ने हाल ही में अपना नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम Flipkart Black लॉन्च किया है, जो सीधे तौर पर Amazon Prime से मुकाबला करेगा. यह सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स और खास सुविधाएं देगा, जिससे शॉपिंग का अनुभव और भी बेहतर होगा.
Flipkart Black की कीमत और सब्सक्रिप्शन प्लान
Flipkart Black की वार्षिक मेंबरशिप की कीमत 1499 रुपये है, लेकिन शुरुआती ऑफर के तहत इसे सिर्फ 990 रुपये में भी खरीदा जा सकता है. तुलना करें तो Flipkart का पहले से मौजूद VIP प्लान 799 रुपये प्रति वर्ष है. यानी Flipkart Black मेंबरशिप थोड़ी महंगी जरूर है, लेकिन इसके साथ मिलने वाले लाभ भी उससे कहीं ज्यादा प्रीमियम हैं. इसके अलावा, Flipkart Plus लॉयल्टी प्रोग्राम भी है, जो यूजर्स के ऑर्डर हिस्ट्री के आधार पर एक्टिवेट होता है.
Flipkart Black के प्रमुख फायदे
सबसे बड़ा फायदा है हर ऑर्डर पर 5% सुपरकॉइन कैशबैक (अधिकतम 100 रुपए तक). साथ ही मेंबर हर महीने 800 सुपरकॉइन तक कमा सकते हैं. सुपरकॉइन Flipkart की रिवॉर्ड करेंसी है, जिसका उपयोग आप खरीदारी में कैशबैक के तौर पर कर सकते हैं.
Flipkart Black सब्सक्रिप्शन के साथ एक साल का YouTube Premium भी मुफ्त मिलता है, जिससे यूजर्स को बिना विज्ञापन के वीडियो देखने का मौका मिलेगा. ध्यान दें कि यूट्यूब प्रीमियम का सालाना प्लान लगभग 1490 रुपये का होता है, जो इस सब्सक्रिप्शन का बड़ा आकर्षण है.
एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और शॉपिंग अनुभव
Flipkart Black मेंबरशिप आपको कई “प्रीमियम” ब्रांड्स के गैजेट्स और प्रोडक्ट्स पर खास छूट का मौका भी देती है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट मिनट्स जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी इसके फायदे मिलेंगे. हालांकि, एक बार पेमेंट करने के बाद इस सब्सक्रिप्शन को कैंसल या रिफंड नहीं किया जा सकता, इसलिए खरीदारी से पहले अच्छे से सोच-विचार करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Instagram से कैसे होती है छप्परफाड़ कमाई? पैसे कमाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स