Patna: इस महीने पटना में शुरू होंगे 5 मेगा प्रोजेक्ट्स, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

    Patna News: बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में जून का महीना बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) के लिहाज से बेहद खास होने जा रहा है. पथ निर्माण विभाग ने राजधानी और राज्यभर के लिए कई बड़ी सड़क और पुल परियोजनाएं पूरी कर ली हैं, जो अब उद्घाटन के लिए तैयार हैं.

    five project will start in patna in june
    डबल डेकर एलिवेटेड रोड/ Photo: Social Media

    Patna News: बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में जून का महीना बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) के लिहाज से बेहद खास होने जा रहा है. पथ निर्माण विभाग ने राजधानी और राज्यभर के लिए कई बड़ी सड़क और पुल परियोजनाएं पूरी कर ली हैं, जो अब उद्घाटन के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन परियोजनाओं का चरणबद्ध उद्घाटन करेंगे, जिससे राजधानी के ट्रैफिक सिस्टम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

    बिहार को मिला पहला डबल डेकर एलिवेटेड रोड

    सबसे पहले 11 जून को पटना को बिहार का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर मिलने जा रहा है. यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अशोक राजपथ पर बनाया गया है, जो राज्य का पहला ऐसा डबल डेकर रोड है, जिसे एकतरफा ट्रैफिक के लिए डिज़ाइन किया गया है. ऊपरी डेक 2.2 किलोमीटर लंबा है, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक फैला है, जबकि निचला डेक 1.5 किलोमीटर का है और पटना कॉलेज से गांधी मैदान को जोड़ता है. दोनों लेयर की चौड़ाई 8.5 मीटर है.

    भीड़भाड़ वाले इलाकों को मिलेगा राहत

    इस प्रोजेक्ट के चालू होते ही गांधी मैदान, एनआईटी, पीएमसीएच, पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज जैसे इलाकों में जाम की समस्या में काफी कमी आने की उम्मीद है. यह कॉरिडोर गंगा पथ और पटना सिटी के बीच भी बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा. भविष्य में इसे पीएमसीएच की मल्टीलेवल पार्किंग से जोड़ने की योजना भी बनाई जा रही है.

    चार और परियोजनाएं भी होंगी शुरू

    अशोक राजपथ डबल डेकर के अलावा, जून महीने में चार और अहम परियोजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी. कच्ची दरगाह-बिदुपुर गंगा पुल (16 जून): पटना और वैशाली को जोड़ेगा. मीठापुर-महुली एलिवेटेड कॉरिडोर (18 जून): दक्षिण पटना और पूर्वी इलाकों को जोड़ेगा. मोकामा-सिमरिया पुल: उद्घाटन तिथि जल्द घोषित होगी. चक सिकंदरपुर सड़क परियोजना: ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ेगी.

    119 परियोजनाओं का राज्यव्यापी प्लान

    इसके अलावा जून से अगस्त के बीच राज्य में कुल 119 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन होना है. इनसे पूरे बिहार में आवागमन और विकास को नई दिशा मिलेगी. साफ है, जून का महीना बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मील का पत्थर बनने जा रहा है.

    ये भी पढ़ें: बिहार की 4 लाख महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पोस्टिंग वाली जगह पर मिलेंगे आवास