पहले दबाया गला, फिर ईंटों से रौंदा सिर.. बर्बरता की हदें पार, मर्डर की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

    Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. 16 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

    First he strangled him then crushed her head with bricks teenage murder in Agra
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. 16 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पहले गला घोंटा गया, फिर ईंट से सिर कुचला गया, और यही नहीं जब हत्यारा यह सुनिश्चित करना चाहता था कि किशोर की जान पूरी तरह चली गई हो, तो उसने दोबारा लौटकर लाश पर फिर से वार किए.

    घटना थाना शाहगंज क्षेत्र की है, जहां पृथ्वीनाथ फाटक स्थित दरोगा वाली गली का रहने वाला 16 वर्षीय हर्षित दो दिन पहले लापता हुआ था. अगली सुबह उसका खून से सना शव पथौली मार्ग पर झाड़ियों में मिला. पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला रंजिश का लगा और उन्होंने तुरंत जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को इस वारदात की कड़ी मिली, जिसमें हर्षित अपने परिचित सोहेल के साथ स्कूटी पर जाता हुआ दिखाई दिया. जांच के बाद पता चला कि आरोपी सोहेल, दौरेठा का रहने वाला है और पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है.

    ये है हत्या की वजह

    पुलिस के अनुसार, सोहेल और हर्षित एक-दूसरे को पहले से जानते थे. हर्षित अक्सर उसे "चोर" कहकर चिढ़ाता था, जिससे सोहेल के मन में गुस्सा और बदले की भावना जन्म लेने लगी. हत्या की रात जब सोहेल दरोगा वाली गली से गुजर रहा था, तो उसे हर्षित मिल गया. उसने उसे स्कूटी पर बैठाया और सुनसान पथौली मार्ग की ओर ले गया. वहां पहले गला घोंटकर उसे मारा और फिर ईंट से उसका सिर कुचल दिया.

    यहीं कहानी खत्म नहीं हुई. कुछ देर बाद सोहेल दोबारा घटनास्थल पर लौटा ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि हर्षित की मौत हो चुकी है. उसने दो बार और शव पर ईंट से वार किया और फिर फरार हो गया.

    पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

    पुलिस ने इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए इलाके में नाकाबंदी कर दी. बीती रात जब पथौली मार्ग पर चेकिंग चल रही थी, तो पुलिस की नजर संदिग्ध युवक सोहेल पर पड़ी. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा और खुद को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया.

    पुलिस ने सोहेल को अस्पताल में भर्ती कराया है और उससे पूछताछ जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि हर्षित द्वारा बार-बार चोर कहे जाने से वह बेहद आहत था और मौका मिलते ही उसने उसे मौत के घाट उतार दिया.

    ये भी पढ़ें: जिसकी हत्या के इल्ज़ाम में ढाई साल जेल काटी.. वही मरा हुआ शख्स जिंदा निकला, अब उसी की गवाही पर हुआ रिहा