Dwarka Delhi Fire News: द्वारका में एक Building में लगी आग, 7वीं मंजिल से कूदे पिता-बच्चे

    Fire broke out in a building in Dwarka Delhi

    दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 के सबद अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई. मौके पर 8 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग से बचने के लिए छठी मंजिल से कूदने के कारण 3 की मौत हो गई. इसी आग से बचने के लिए एक ही परिवार के तीन लोगों (2 बच्चे और एक पिता) ने बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गयी.