UP: हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में धधकी आग, सीढ़ियों के सहारे मौत के मुंह से निकाले गए मरीज और तीमारदार

    उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी आग ने कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया. लेकिन समय पर की गई सूझबूझ और बचाव कार्यों ने एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया.

    Fire breaks out in Kirti Krishna Child Hospital in Hardoi
    Image Source: Social Media

    Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी आग ने कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया. लेकिन समय पर की गई सूझबूझ और बचाव कार्यों ने एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया. कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में हुई इस घटना के बाद पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल बन गया.

    बच्चों और तीमारदारों की सांसें अटकीं

    आग लगने की घटना दोपहर के वक्त की है जब अस्पताल के बेसमेंट से अचानक धुआं उठने लगा. यह देखकर मरीज, बच्चों और उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई. हॉस्पिटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके साथ ही स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए.

    सीढ़ियों से चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

    फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही समय में मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ-साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. खासतौर पर हॉस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर फंसे मरीजों और तीमारदारों को सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा गया. चूंकि अस्पताल बच्चों का था, इसलिए राहत कार्य में विशेष सतर्कता बरती गई.

    महिला तीमारदार ने दिखाई सूझबूझ

    हुसैनपुर सहोरा की रहने वाली नन्हीं देवी अपने एक माह के बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची थीं. आग लगते ही उन्होंने बिना समय गंवाए बच्चे को गोद में उठाया और नीचे लगी सीढ़ी से बाहर निकल आईं. उन्होंने भी अन्य मरीजों को आग की जानकारी दी.

    अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया

    अस्पताल संचालक डॉ. सी.के. गुप्ता की पत्नी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि वह ऑफिस में थीं जब पूरे परिसर में धुआं भर गया. उन्हें सूचना मिली कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट या बैटरी ब्लास्ट से लगी है. फायर टीम ने तेजी से आग पर काबू पा लिया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी मरीज अब अंदर न फंसा हो.

    ये भी पढ़ें: Banda: नशे की हालत में युवक चबा-चबा कर खा गया जिंदा सांप, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश