Banda: नशे की हालत में युवक चबा-चबा कर खा गया जिंदा सांप, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश

    दुनिया में सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

    Banda drunk man eat snake admitted in hospital
    Image Source: Freepik

    Banda News: दुनिया में सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यह घटना न केवल डराने वाली है, बल्कि मानव व्यवहार की अति और लापरवाही की एक खौफनाक मिसाल भी है.

    नशे में धुत युवक ने किया कारनामा

    यह घटना बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र के हरदौली गांव की है, जहां 35 वर्षीय अशोक नामक युवक शराब के नशे में इस कदर धुत हो गया कि उसने कुछ ऐसा कर डाला, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. नशे की हालत में अशोक ने एक जिंदा सांप को मुंह में डालकर चबा डाला. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसने सांप के टुकड़े कर उसे निगल भी लिया.

    मां की चीख और परिजनों की दहशत

    घटना के समय अशोक के घरवाले भी मौजूद थे. जैसे ही उसकी मां ने बेटे को सांप चबाते देखा, वो चीख पड़ीं. किसी तरह उन्होंने अशोक के मुंह से सांप को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दो-तीन टुकड़े निगल चुका था. आनन-फानन में अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

    डॉक्टर ने क्या बताया?

    अशोक का इलाज कर रहे डॉक्टर सिद्धार्थ मनोहर ने बताया कि यह घटना बेहद गंभीर हो सकती थी. यदि वह सांप जहरीला होता, तो अशोक की जान बचा पाना लगभग नामुमकिन होता. फिलहाल युवक को एंटी वेनम और आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं. डॉक्टरों के अनुसार, अशोक की हालत अब स्थिर है.

    यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. लोग इसे नशे की खतरनाक सीमा बता रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ इसे पागलपन की हद बता रहे हैं, तो कुछ इसे चमत्कारी बचाव कह रहे हैं. 

    ये भी पढ़ें: 'डॉक्टर साहब, यही है...', सांप को थैली में भरकर अस्पताल पहुंचा शख्स, पढ़ें अजब-गजब मामला