बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी पर FIR दर्ज, बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने पर दर्ज हुआ मामला

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर बिहार के दरभंगा जिले में एफआईआर दर्ज हुई है. बीते गुरुवार राहुल गांधी के खिलाफ लहेरियासराय थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें कुल 20 नामजद और 100 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

    FIR filed against Rahul Gandhi in Bihar s Darbhanga
    File Image Source ANI

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर बिहार के दरभंगा जिले में एफआईआर दर्ज हुई है. बीते गुरुवार राहुल गांधी के खिलाफ लहेरियासराय थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें कुल 20 नामजद और 100 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

    क्या है पूरा मामला?

    मामला दरभंगा के अंबेडकर कल्याण छात्रावास में राहुल गांधी द्वारा "बिना अनुमति" कार्यक्रम करने से जुड़ा है. जिला प्रशासन का दावा है कि उन्हें पहले ही वैकल्पिक स्थल टाउन हॉल पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसे नजरअंदाज कर राहुल गांधी छात्रावास पहुंचे और वहां कार्यक्रम किया.

    क्या हैं आरोप?

    पहली एफआईआर मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम की शिकायत पर दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 के उल्लंघन की बात कही गई है (यह धारा पूर्ववर्ती IPC की धारा 144 के समकक्ष है). दूसरी एफआईआर जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने कराई है, जिसमें बिना अनुमति छात्रावास में घुसकर कार्यक्रम करने की बात है.

    जिन 20 नामजदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, उप मेयर नाजिया हसन, एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मशकूर उस्मानी, विधायक शकील अहमद खान और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम शामिल हैं.

    'मुझ पर दर्ज केस मेरे लिए मेडल हैं'

    एफआईआर दर्ज होने से कुछ घंटे पहले पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि, "मैं दरभंगा गया, जो करना था किया. कास्ट सेंसस की बात की, आरक्षण की 50% सीमा को तोड़ने की मांग की. मुझे रोकने की कोशिश की गई क्योंकि हॉस्टल की हालत खराब थी, इसलिए तस्वीरें नहीं दिखाना चाहते थे. केस दर्ज कर लो, मेरे ऊपर पहले से ही 30–32 केस हैं, ये सब मेरे लिए मेडल की तरह हैं."

    "बार-बार अनुरोध के बावजूद राहुल नहीं माने"

    दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को कई बार मौखिक और लिखित रूप से सूचित किया गया था कि छात्रावास में धारा 163 लागू है, और उन्हें टाउन हॉल में कार्यक्रम करना चाहिए. बावजूद इसके, राहुल गांधी छात्रावास चले गए. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राहुल ने इनकार कर दिया.

    ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान को आतंकवादियों की लिस्ट हमें देना और PoK खाली करना होगा...' सीजफायर पर बोले एस. जयशंकर