Bigg Boss 19: रविवार की रात सलमान खान के बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का धमाकेदार आगाज़ हुआ और अब महज़ दूसरे एपिसोड में ही घर के भीतर सियासत, रणनीति और साजिशों का खेल शुरू हो चुका है. शो की शुरुआत से ही दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं और अब कैप्टेंसी टास्क ने इस आग में घी डाल दिया है.
बिग बॉस 19 का पहला कैप्टेंसी टास्क बेहद दिलचस्प रहा. टास्क के पहले राउंड में जहां घरवालों को बच्चों की हंसी और नर्सरी राइम्स पर नाचते हुए खुद को टिकाए रखना था, वहीं इस पूरे खेल में सबसे बड़ा ट्विस्ट आया सीक्रेट रूम में मौजूद फहाना भट्ट की एंट्री से.
बिग बॉस ने फहाना को स्पेशल पावर दी, जिसके तहत उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी की दौड़ से बाहर करना था. उन्होंने चुना बशीर अली को, जो शुरुआत से ही घर के मजबूत खिलाड़ी माने जा रहे थे.
टास्क में मृदुल और अमाल भी हुए बाहर
हालांकि, बशीर अली को टास्क का संचालक बना दिया गया, लेकिन उन्होंने इस भूमिका में रहते हुए मृदुल तिवारी और अमाल मलिक को टास्क से बाहर कर दिया. ऐसे में बिग बॉस 19 का पहला कप्तान बनने का सपना इन तीनों के लिए अधूरा ही रह गया.
पहले ही दिन 7 सदस्य दांव पर
बिग बॉस के इस सीजन की सबसे चौंकाने वाली बात रही है कि पहले ही दिन 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो चुके हैं. ये नाम हैं:
गौरव खन्ना
प्रणित मोरे
जीशान कादरी
अभिषेक बजाज
नीलम गिरी
तान्या मित्तल
नतालिया जानोसजेक
अब देखना यह होगा कि इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान किस सदस्य को अलविदा कहेंगे और कौन घर में बनाए रखेगा अपनी जगह.
शुरुआती हफ्ते में ही तेज़ हुआ गेम
बिग बॉस 19 की ये शुरुआत बताती है कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा और चालबाज़ियों से भरपूर होने वाला है. स्पेशल पावर्स, अचानक लिए गए फैसले और अनपेक्षित एलिमिनेशन, ये सब इशारा करते हैं कि इस सीजन में हर एपिसोड में नया ड्रामा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ का भारत में किन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर? हो सकता है बड़ा नुकसान