सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हँसी भी रोक नहीं पा रहे. वीडियो में एक आम Fiat Panda को इतनी पतली कार में बदल दिया गया है कि पहली नजर में यह किसी खिलौने जैसी लगती है. लेकिन यकीन मानिए, यह कार सड़क पर बिल्कुल असली वाहनों की तरह दौड़ती है, और वो भी पूरे चार पहियों के साथ!
इंजीनियरिंग या शरारत?
इस कार को मॉडिफाई करने का कमाल किया है इटली के एक क्रिएटर ने, जिन्होंने एक पूरी Fiat Panda को नया रूप देते हुए सिर्फ एक व्यक्ति के बैठने लायक बना दिया है. यानी न कोई पीछे बैठ सकता है, न बगल में. इसे असली ‘सिंगल सीटर कार’ कहना गलत नहीं होगा.
वीडियो हुआ सुपर वायरल
इंस्टाग्राम पेज @dicirelu पर अपलोड किया गया यह वीडियो अब तक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स बटोर चुका है. इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बेहद संकरी दिखने वाली इस कार को मजे से सड़कों पर चला रहा है. कार का स्टीयरिंग व्हील और टायरों की सेटिंग इतनी टाइट है कि लोग सोच में पड़ जाते हैं. "ये चल कैसे रही है?"
नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक, जमकर मिली तारीफ भी
वीडियो के नीचे आए कमेंट्स भी कम मजेदार नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा: "भाई, अब हर बच्चा अपनी जेब में कार लेकर चलेगा. दूसरे ने पूछा: "इसे रेसिंग ट्रैक पर बाइक की तरह मोड़ काटते देखना है. तीसरे यूजर की चुटकी थी: "2-सीटर के बाद अब सिंगल सीटर… अब क्या आधा-सीटर भी आएगा? कुछ लोगों ने इस कार की तुलना न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट से की, जहां जगह की इतनी किल्लत होती है कि इस साइज की कार शायद परफेक्ट हो!
क्यों है ये खास?
इसमें चार पहिए हैं, लेकिन इनकी दूरी इतनी कम है कि कार एक पतली रेखा जैसी लगती है. यह पूरी तरह ड्राइव करने योग्य है — यानि कोई स्टंट नहीं, बल्कि वाकई चलने वाली गाड़ी है. इसमें मॉडर्न ह्यूमर और डिजाइन का अनोखा मेल है, जो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब लुभा रहा है.
वीडियो देखने के लिए...
अगर आप अब तक इस अनोखी कार को देखने से चूक गए हैं, तो इंस्टाग्राम पर @dicirelu के पेज पर जाकर इस अजूबे आविष्कार को जरूर देखें. यह वाकई 'कमाल की इंजीनियरिंग और बड़ी कल्पना' का बेहतरीन नमूना है.
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में गूंजा भारत का नाम, कुछ घंटे में होने वाली है डॉकिंग देखें वीडियो