अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने हाल ही में नई दिल्ली में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. यह प्रेस वार्ता कई कारणों से महत्वपूर्ण रही- खासकर इसलिए क्योंकि इसमें महिला पत्रकारों की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा. पिछली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं को शामिल नहीं किए जाने पर उठे विवाद के बाद यह परिवर्तन देखने को मिला.
इस बार महिला पत्रकारों को न केवल आमंत्रित किया गया, बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल की पहली पंक्ति में बैठाया गया, जो एक स्पष्ट संदेश था कि अफगान सरकार इस मुद्दे पर सफाई देना चाहती है.
पिछली बार महिलाओं को क्यों नहीं बुलाया?
इससे पहले शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किया गया था, जिससे सवाल खड़े हुए थे और इसकी आलोचना भी हुई थी. इस पर सफाई देते हुए मुत्तकी ने कहा, "पिछली बार समय की कमी के चलते केवल सीमित संख्या में पत्रकारों को बुलाया गया था. एक छोटी सूची तैयार की गई थी जिसमें महिला पत्रकार शामिल नहीं हो सकीं. इसका कोई राजनीतिक या वैचारिक मकसद नहीं था."
#WATCH | Delhi | On the ban on education for women in his country, Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi says, "There is no doubt that Aghanistan has relations with Ulema Madaris and with Deoband perhaps greater than others. With regards to education, at present we have… pic.twitter.com/XYKsAViqL5
— ANI (@ANI) October 12, 2025
महिला शिक्षा पर तालिबान सरकार की स्थिति
महिला शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर भी मुत्तकी ने अपना पक्ष स्पष्ट किया. उन्होंने दावा किया कि:
उन्होंने यह भी कहा, "हम शिक्षा के विरोधी नहीं हैं. कुछ क्षेत्रों में कुछ प्रतिबंध जरूर हैं, लेकिन महिला शिक्षा को हराम नहीं माना गया है. यह केवल एक अस्थायी निलंबन है जब तक नई व्यवस्था लागू नहीं होती."
#WATCH | Delhi | Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi says, "... I met the Minister of External Affairs of India and talked about economy, trade, and other issues. During the meeting, the EAM of India announced the upgrading of their mission in Kabul to Embassy level… pic.twitter.com/CdbCEKDEVg
— ANI (@ANI) October 12, 2025
हालांकि, इन दावों के विपरीत अंतरराष्ट्रीय संगठनों की रिपोर्टें बताती हैं कि अफगानिस्तान में महिलाओं को पढ़ाई, नौकरी और सार्वजनिक जीवन में भागीदारी से लगातार बाहर रखा जा रहा है.
भारत के साथ संबंध: दूतावास फिर से खोलने की तैयारी
मुत्तकी की भारत यात्रा का एक प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना था. उनकी भारत के विदेश मंत्री से हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जैसे:
अफगानिस्तान ने भारत को विशेष रूप से खनिज, कृषि और खेल क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. इसके अलावा चाबहार पोर्ट और वाघा बॉर्डर पर भी बातचीत हुई.
दानिश सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया
2021 में अफगानिस्तान में मारे गए भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी के मामले पर भी मुत्तकी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "हम हर मौत का दुख मनाते हैं. दानिश की मौत दुखद थी. पिछले चार वर्षों में अफगानिस्तान में कोई भी पत्रकार घायल नहीं हुआ है. यह हमारे लिए गर्व की बात है."
पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर टिप्पणी
मुत्तकी ने पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब उर्दू में दिया, और कहा, "पाकिस्तानी अवाम से हमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन कुछ तत्व हैं जो दिक्कतें पैदा कर रहे हैं. अफगानिस्तान की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई थी, जिसे कतर और सऊदी अरब के प्रयासों से रोका गया."
#WATCH | Delhi | On the tensions between Pakistan and Afghanistan, Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi says, "... The people of Pakistan, in the majority, are peace-loving and want good relations with Afghanistan. We have no issues with the Pakistani civilians. There… pic.twitter.com/knw7pYOFSx
— ANI (@ANI) October 12, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि:
तालिबान का झंडा दिखाते हुए उन्होंने कहा, "यह हमारा झंडा है. इसके लिए हमने जिहाद लड़ा है."
तालिबान राज में महिलाओं की स्थिति
तालिबान के सत्ता में दोबारा आने के बाद, अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताएं लगातार बढ़ी हैं. संयुक्त राष्ट्र (UN) और कई मानवाधिकार संगठनों की रिपोर्टों के अनुसार:
इन नीतियों के कारण अफगान महिलाओं की शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सहभागिता लगभग समाप्त हो चुकी है.
शिक्षा से बाहर, बचपन में शादी, बढ़ती आत्महत्याएं
ये आंकड़े अफगानिस्तान में महिलाओं की गंभीर सामाजिक स्थिति को दर्शाते हैं.
ये भी पढ़ें- 'अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान जंग निपटाउंगा, मैं इसमें माहिर...' नोबेल प्राइज नहीं मिलने पर बोले ट्रंप