फरवरी में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, 'ओ रोमियो' से 'वध 2' तक, थिएटर में गर्दा उड़ाएंगी ये फिल्में

February Watch List: अगर आपको लगता है कि साल की शुरुआत में फिल्में धीमी गति से चलती हैं, तो फरवरी आपके इस विचार को पूरी तरह बदलने वाला है. इस महीने, सिनेमाघरों में रोमांस, थ्रिल, क्राइम और ड्रामा का ऐसा तड़का लगने वाला है कि हर दर्शक वर्ग को कुछ खास देखने को मिलेगा.

February Watch List upcoming Hindi films Vadh2 O Romeo Tu Yaa Main
Image Source: Social Media

February Watch List: अगर आपको लगता है कि साल की शुरुआत में फिल्में धीमी गति से चलती हैं, तो फरवरी आपके इस विचार को पूरी तरह बदलने वाला है. इस महीने, सिनेमाघरों में रोमांस, थ्रिल, क्राइम और ड्रामा का ऐसा तड़का लगने वाला है कि हर दर्शक वर्ग को कुछ खास देखने को मिलेगा. बड़े सितारे, नई कहानियां और दमदार किरदार, सब कुछ एक साथ आने वाला है. तो अगर आप फरवरी में थिएटर जाने का मन बना रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए खास होने वाला है.

फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्मों का जॉनर बहुत विविध होने वाला है. रोमांस से लेकर सस्पेंस और सोशल मैसेज वाली फिल्में तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. चलिए जानते हैं इस महीने की उन फिल्मों के बारे में जो निश्चित ही आपको आकर्षित करेंगी.

वध 2

फरवरी 6 को रिलीज होने वाली "वध 2" 2022 में आई "वध" का सीक्वल है, और इसमें फिर से हम संजय मिश्रा और नीना गुप्ता को साथ देखेंगे. इस बार फिल्म में नए किरदारों के साथ गहरी सस्पेंस और इमोशन देखने को मिलेंगे. फिल्म में कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला और योगिता बिहानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यदि आप डार्क और इंटेंस फिल्में पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी.

पारो पिनाकी की कहानी

6 फरवरी को "पारो पिनाकी की कहानी" रिलीज हो रही है, जो एक अलग तरह की लव स्टोरी पेश करती है. इस फिल्म की कहानी एक मैनहोल साफ करने वाले लड़के और सब्जी बेचने वाली लड़की की है, जो ट्रेन के बाथरूम में मिलते हैं. फिल्म समाज में मौजूद जाति और आर्थिक भेदभाव को बहुत सच्चे तरीके से दिखाती है. इस फिल्म में एशिता सिंह और संजय बिश्नोई मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म न सिर्फ दिल को छूने वाली है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देगी.

तू या मैं

13 फरवरी को "तू या मैं" रिलीज हो रही है, जो एक सर्वाइवल थ्रिलर है. इस फिल्म में आदर्श गौरव और शनाया कपूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में नजर आएंगे. लेकिन जैसे ही दोनों की जान एक मगरमच्छ के हमले से खतरे में पड़ती है, फिल्म का रोमांचक मोड़ आता है. फिल्म का नाम ही साफ कर देता है कि अंत में केवल एक ही बच पाएगा. यह फिल्म थ्रिल और सस्पेंस के शौकिनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

ओ रोमियो

"ओ रोमियो" 13 फरवरी को रिलीज हो रही एक क्राइम ड्रामा है, जिसमें शाहिद कपूर गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड, पावर और इमोशन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, नाना पाटेकर और तमन्ना भाटिया जैसे कई दमदार कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है और इसके ड्रामे और थ्रिल को देखकर आपको हर पल रोमांच का एहसास होगा.

दो दीवाने शहर में

फरवरी 20 को रिलीज होने वाली "दो दीवाने शहर में" एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर पहली बार साथ नजर आएंगे. यह एक इमोशनल लव स्टोरी होगी, जिसमें प्यार, तकरार और खूबसूरत म्यूजिक देखने को मिलेगा. फिल्म का टीजर ही दर्शकों में उम्मीदों का माहौल बना चुका है, और दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शकों को दिल से पसंद आ रही है. अगर आप रोमांस और ड्रामा के शौकिन हैं, तो यह फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली है.

भाभीजी घर पर हैं – फन ऑन द रन

टीवी के फेमस शो "भाभीजी घर पर हैं!" का फिल्मी वर्जन "फन ऑन द रन" 6 फरवरी को रिलीज हो रहा है. इसमें शो के सभी मुख्य कलाकार आसिफ शेख, रोहिताश्व गौड़, शुभांगी अत्रे और विदिशा श्रीवास्तव अपने पुराने किरदारों में ही नजर आएंगे. फिल्म में और ज्यादा कॉमेडी और नए चेहरे जैसे रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ भी होंगे. यह फिल्म दर्शकों के लिए एक हल्का-फुल्का और मस्ती भरा अनुभव देने वाली है.

ये भी पढ़ें: 'धुरंधर 2' के सेट से लीक हुई इस तस्वीर ने बढ़ाया सस्पेंस, सोशल मीडिया पर फैंस लगा रहे अजीबोगरीब कयास