63 करोड़ पासवर्ड हुए लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो इनमें शामिल नहीं? ऐसे करें फटाफट चेक

    63 Crore Password Leaked: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने हाल ही में एक बड़े साइबर अपराधी के पास से 63 करोड़ से ज्यादा चोरी हुए पासवर्ड्स बरामद किए हैं. ये पासवर्ड्स विभिन्न स्रोतों से चोरी किए गए थे, जिनमें डार्क वेब, टेलीग्राम चैनल, और मैलवेयर हमले शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में चोरी हुए पासवर्ड एक ही अपराधी के पास मिलना चौंकाने वाला है.

    FBI Warns of 63 Crore Leaked Passwords Here s How to Check If You re Affected
    Image Source: Freepik

    63 Crore Password Leaked: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने हाल ही में एक बड़े साइबर अपराधी के पास से 63 करोड़ से ज्यादा चोरी हुए पासवर्ड्स बरामद किए हैं. ये पासवर्ड्स विभिन्न स्रोतों से चोरी किए गए थे, जिनमें डार्क वेब, टेलीग्राम चैनल, और मैलवेयर हमले शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में चोरी हुए पासवर्ड एक ही अपराधी के पास मिलना चौंकाने वाला है. इस बार की सूची में चोरी हुए पासवर्ड्स अब ट्रॉय हंट की वेबसाइट Have I Been Pwned पर उपलब्ध हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि क्या आपका पासवर्ड इन चोरी हुए पासवर्ड्स में शामिल है.

    क्या है 'Pwned Passwords' सर्विस?

    इस सर्विस की मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि आपका पासवर्ड इन चोरी हुए पासवर्ड्स में से एक है या नहीं. ट्रॉय हंट की Pwned Passwords वेबसाइट पर आप अपना पासवर्ड डाल सकते हैं, और यह सेवा पूरी तरह से सुरक्षित है. आपके पासवर्ड का डेटा किसी अन्य जानकारी से लिंक नहीं किया जाता, और पासवर्ड को एक सुरक्षित कोड में बदलकर चेक किया जाता है जिसे SHA-1 हैश कहा जाता है. यदि आपका पासवर्ड लीक हुआ है, तो आपको तुरंत उसे बदलने की सलाह दी जाती है.

    चोरी हुए पासवर्ड्स की असलियत

    एफबीआई द्वारा पकड़े गए पासवर्ड्स का अधिकांश हिस्सा पुरानी डेटा चोरी की घटनाओं से आया है, लेकिन इनमें से 7.4 प्रतिशत यानी करीब 4.6 करोड़ पासवर्ड ऐसे हैं जो पहली बार लीक हुए हैं. यह दर्शाता है कि साइबर अपराधी एक-दूसरे से चोरी हुए डेटा को खरीदते और बेचते हैं. इनमें से कई पासवर्ड इन्फोस्टीलर नामक मैलवेयर से चोरी किए गए हैं, जो कंप्यूटर पर हमला करके पासवर्ड चुराता है.

    क्यों जरूरी है पासवर्ड बदलना?

    यदि आपका पासवर्ड लीक हो चुका है, तो आपको तत्काल उसे बदलने की जरूरत है. अगर आप ऐसा नहीं करते, तो हैकर आपके अकाउंट्स को क्रेडेंशियल स्टफिंग अटैक के माध्यम से हैक कर सकते हैं. यह अटैक तब होता है जब हैकर चुराए गए पासवर्ड्स का उपयोग अन्य साइट्स पर करने की कोशिश करता है. आपके पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सरल कदम उठाना बेहद जरूरी है.

    टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और पासकी का उपयोग करें

    सभी खातों पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) सक्षम करने से आपकी सुरक्षा को काफी बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, जहां भी संभव हो, पासकी का इस्तेमाल करें, जो एक और सुरक्षा उपाय है. यह आपको बिना पासवर्ड के लॉगिन करने की सुविधा देता है, और यह हैकर्स के लिए बहुत कठिन होता है.

    पासवर्ड मैनेजर का महत्व

    अगर आप लगातार अलग-अलग पासवर्ड्स याद रखने से थक गए हैं, तो एक पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. पासवर्ड मैनेजर न केवल आपके पासवर्ड को सुरक्षित रखता है, बल्कि यह खुद भी मजबूत पासवर्ड्स तैयार करता है. लोग अक्सर कमजोर या एक ही पासवर्ड को कई जगहों पर इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है. पासवर्ड मैनेजर एक ऐप है जो आपके सभी पासवर्ड्स को सुरक्षित रखता है और सिर्फ एक पासवर्ड के जरिए बाकी सब मैनेज करता है. अगर एक अकाउंट हैक होता है, तो बाकी सुरक्षित रहते हैं.

    गूगल और एप्पल की पासवर्ड सर्विस

    गूगल और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए पासवर्ड मैनेजमेंट की सुविधा प्रदान की है. गूगल पासवर्ड मैनेजर आपके सभी पासवर्ड्स की सुरक्षा चेक करता है और बताता है कि कोई पासवर्ड चोरी हुआ है या कमजोर है. एप्पल पासवर्ड ऐप आईफोन यूजर्स के लिए एक सुरक्षित विकल्प है, जो बिना आपके पासवर्ड को किसी से शेयर किए चेक करता है कि कोई पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं. 

    ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Apple Fitness , क्यों खास है ये डिवाइस? कीमत से लेकर फीचर्स तक... जानें सबकुछ