Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र से आई एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया. एक बुजुर्ग की महज़ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने अपने आटा चक्की में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए थे.
सीसीटीवी कैमरे से चिढ़ गया पड़ोसी
बिरनई गांव में रहने वाले 65 वर्षीय कालीशंकर उत्तम करीब 20 साल से वहां आटा चक्की चला रहे थे. हाल ही में उन्होंने अपने कारखाने के ऊपरी हिस्से में सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाए थे. उनके ठीक सामने रहने वाला अंशु अवस्थी नामक युवक, जो शराब का आदी और दबंग किस्म का बताया जाता है, इन्हीं कैमरों से परेशान था.
विवाद के बाद अंजाम तक पहुंची घटना
बुधवार की शाम अंशु अवस्थी शराब के नशे में धुत होकर बुजुर्ग से कैमरे हटाने को लेकर भिड़ गया. हालांकि ग्रामीणों ने मामला शांत करवा दिया, लेकिन रात करीब 12:30 बजे जब कालीशंकर चारपाई पर लेटे थे, तभी अंशु ने लाठी से उन पर हमला कर दिया. बेरहमी से की गई पिटाई से कालीशंकर लहूलुहान हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई दरिंदगी
सुरक्षा के लिए लगाए गए कैमरे ही इस हमले के गवाह बन गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें अंशु साफ तौर पर बुजुर्ग पर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी फरार
घायल कालीशंकर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: बिजनौर में दिल दहला देने वाली घटना, कर्ज में डूबे पूरे परिवार ने खाया जहर... मां-बेटी ने तोड़ा दम, दो की हालत गंभीर