Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. कर्ज के दवाब से परेशान होकर एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इस हादसे में मां और बड़ी बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है. यह घटना नूरपुर थाना क्षेत्र के टेंडरा गांव की है, जहां बुधवार की रात यह दिल दहला देने वाली घटना घटी.
6 लाख रुपये का कर्ज बना मौत की वजह
परिवार के मुखिया पुखराज ने एक प्राइवेट कंपनी से छह लाख रुपये का कर्ज लिया था. बताया जा रहा है कि कंपनी के एजेंट लगातार घर आकर वसूली के लिए दबाव बना रहे थे. आए दिन की धमकियों और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया. पुखराज (46), उनकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
मां और बेटी की मौत
इस घटना में रमेशिया और अनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुखराज और सुनीता की हालत गंभीर है. दोनों को मेरठ के एक अस्पताल में रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने के बावजूद एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिससे घायलों की स्थिति और बिगड़ गई. यह प्रशासनिक लापरवाही भी सवालों के घेरे में आ गई है.
घटना के समय पुखराज की बड़ी बेटी पूनम (22) अपने ससुराल में थी और बेटा सचिन (25) मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था. जैसे ही उन्हें खबर मिली, वे बदहवास हालत में घर पहुंचे. गांव में गमगीन माहौल है और हर आंख नम है.
पुलिस कर रही है गंभीरता से जांच
पुलिस का कहना है कि वे पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और कर्ज वसूली में अवैध तरीके अपनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पत्नी से ज़बरदस्ती करवाता था 'गलत' काम, तंग आकर दुपट्टे से गला घोंटकर पति को उतारा मौत के घाट