MP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में किस विषय से कितने नंबर के सवाल आएंगे? एग्जाम से पहले चेक करें पैटर्न

    MP Police Constable Exam Pattern: मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से किया जाएगा.

    MP Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2025
    Image Source: Social Media

    MP Police Constable Exam Pattern: मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से किया जाएगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उन्हें अपने प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा. लेकिन परीक्षा में शामिल होने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि परीक्षा का पैटर्न कैसा है और किन खंडों में प्रश्न होंगे.

    क्या है परीक्षा का पैटर्न?

    • मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 100 प्रश्नों का MCQ आधारित टेस्ट है. प्रत्येक प्रश्न का अंक 1 अंक है और कुल अंक 100 हैं. परीक्षा में तीन मुख्य खंड शामिल हैं.
    • सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान: इस खंड के कुल 40 अंक होंगे.
    • बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि: इस खंड में 30 अंक का प्रश्नपत्र होगा.
    • विज्ञान एवं सरल अंकगणित: इस खंड में भी 30 अंक के प्रश्न शामिल होंगे.
    • सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और गलत या अनअटेंप्ट प्रश्नों पर कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा. यानी, उम्मीदवार बिना किसी डर के सभी प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं.

    एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
    • होमपेज पर परीक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
    • मांगे गए विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरें.
    • आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
    • इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
    • अंत में इसका प्रिंटआउट जरूर ले लें ताकि परीक्षा केंद्र पर ले जाया जा सके.

    तैयारी की रणनीति

    अब जबकि परीक्षा का पैटर्न स्पष्ट हो गया है, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तीनों खंडों पर बराबर ध्यान दें. सामान्य ज्ञान और तार्किक प्रश्नों के लिए रोजाना करंट अफेयर्स और मॉक टेस्ट्स का अभ्यास करें. बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि के लिए लॉजिकल रीजनिंग की प्रैक्टिस जरूरी है, वहीं अंकगणित के लिए रोजाना गणित के हल्के और तेज प्रश्न हल करना मददगार रहेगा. 

    ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में नौकरी का सुनहरा मौका, जनरल मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और एज लिमिट