MP Police Constable Exam Pattern: मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से किया जाएगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उन्हें अपने प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा. लेकिन परीक्षा में शामिल होने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि परीक्षा का पैटर्न कैसा है और किन खंडों में प्रश्न होंगे.
क्या है परीक्षा का पैटर्न?
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
तैयारी की रणनीति
अब जबकि परीक्षा का पैटर्न स्पष्ट हो गया है, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तीनों खंडों पर बराबर ध्यान दें. सामान्य ज्ञान और तार्किक प्रश्नों के लिए रोजाना करंट अफेयर्स और मॉक टेस्ट्स का अभ्यास करें. बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि के लिए लॉजिकल रीजनिंग की प्रैक्टिस जरूरी है, वहीं अंकगणित के लिए रोजाना गणित के हल्के और तेज प्रश्न हल करना मददगार रहेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में नौकरी का सुनहरा मौका, जनरल मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और एज लिमिट