फेसबुक यूज़र्स सावधान! दूसरों का कंटेंट कॉपी-पेस्ट किया तो होगी सख्त कार्रवाई, जान लें नया नियम

    Facebook New Rules: सोशल मीडिया की दुनिया में रचनात्मकता सबसे बड़ी पूंजी है, लेकिन कुछ यूज़र्स दूसरों की मेहनत को ‘कॉपी-पेस्ट’ करके लाइक्स और फॉलोअर्स बटोरते रहे हैं. अब ऐसे यूज़र्स के लिए बुरी खबर है.

    Facebook new rules Do not share others photos
    प्रतिकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    Facebook New Rules: सोशल मीडिया की दुनिया में रचनात्मकता सबसे बड़ी पूंजी है, लेकिन कुछ यूज़र्स दूसरों की मेहनत को ‘कॉपी-पेस्ट’ करके लाइक्स और फॉलोअर्स बटोरते रहे हैं. अब ऐसे यूज़र्स के लिए बुरी खबर है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत अब किसी और के फोटो, वीडियो या टेक्स्ट को बिना अनुमति या क्रेडिट के शेयर करना भारी पड़ सकता है.

    अनओरिजनल कंटेंट पर लगेगा ब्रेक

    मेटा ने साफ किया है कि जो अकाउंट बार-बार किसी और का कंटेंट अपने नाम से पोस्ट करेंगे, उनकी रीच घटा दी जाएगी और कमाई पर रोक लगाई जाएगी. कुछ मामलों में तो अकाउंट सस्पेंड या डिलीट भी किए जा सकते हैं.

    क्यों लिया गया ये फैसला?

    फेसबुक लंबे समय से इस बात पर नजर रख रहा था कि कई पेज और अकाउंट दूसरों के पोस्ट को बिना क्रेडिट दिए चुराकर पोस्ट कर रहे हैं. इससे असली क्रिएटर्स की मेहनत दब जाती थी. अब मेटा ने एक लॉन्ग टर्म प्लान शुरू किया है जिससे स्पैमी और डुप्लिकेट कंटेंट को खत्म किया जा सके. 2025 की पहली छमाही में, मेटा ने 5 लाख से ज्यादा अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जो ऐसे फर्जी कंटेंट शेयर कर रहे थे.

    मॉनिटाइजेशन और रीच पर पड़ेगा असर

    फेसबुक के मुताबिक, यदि कोई पेज या अकाउंट लगातार किसी और का कंटेंट पोस्ट करता है, तो उसका मॉनिटाइजेशन एक्सेस (कमाई करने की सुविधा) अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. साथ ही उनके पोस्ट की रीच यानी audience तक पहुंच भी सीमित कर दी जाएगी.

    असली कंटेंट को मिलेगा बढ़ावा

    मेटा ने कहा है कि अगर कोई यूज़र किसी वीडियो पर अपनी राय, रिएक्शन या कोई नया एंगल देता है, तो वह कंटेंट वैध माना जाएगा. लेकिन केवल कॉपी-पेस्ट करना या सीधे रीपोस्ट करना अब स्वीकार्य नहीं होगा. इसके अलावा, फेसबुक एक नई तकनीक पर काम कर रहा है जिसमें डुप्लिकेट कंटेंट पर ऑरिजिनल सोर्स का लिंक जोड़ा जाएगा. इससे यूज़र्स सीधे उस व्यक्ति के पास पहुंच सकेंगे जिसने असल में कंटेंट तैयार किया है.

    फेसबुक का यह कदम उन लाखों क्रिएटर्स के लिए बड़ी राहत है जो दिन-रात मेहनत करके ऑरिजिनल कंटेंट तैयार करते हैं. अब उनकी क्रिएटिविटी को सही पहचान मिलेगी और उनका कंटेंट अधिक लोगों तक पहुंचेगा. अगर आप फेसबुक पर एक्टिव हैं और दूसरों के पोस्ट को बिना इजाजत अपने नाम से शेयर करते हैं, तो अब संभल जाइए. वरना आपकी कमाई और पहुंच दोनों पर मेटा की कड़ी नज़र है.

    ये भी पढ़ें: अब रील बनाइए और जीतिए 15,000 का इनाम, सरकार चला रही ये कॉन्टेस्ट, यहां जानें जरूरी शर्तें