Gujarat DGP Vikas Sahay Extension: गुजरात के DGP विकास सहाय को एक्सटेंशन

    Extension to Gujarat DGP Vikas Sahay

    गांधीनगर: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से रिटायरमेंट के दिन ही पता चला है कि गुजरात के पुलिस महानिदेशक आईपीएस विकास सहाय को राज्य सरकार ने सेवा विस्तार दे दिया है। सहाय का कार्यकाल अब 30 जून के बजाय इस साल के आखिर में खत्म होगा। जून 1965 में जन्मे विकास सहाय अगस्त 1989 में आईपीएस कैडर में शामिल हुए थे।