150 किमी दूर गिरे चीथड़े... सहारनपुर में हुआ ऐसा विस्फोट, ढह गई पूरी इमारत; परिजनों ने किया हाईवे जाम

    सहारनपुर के देवबंद इलाके में शनिवार की सुबह उस वक्त हाहाकार मच गया जब निहालखेड़ी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक जबरदस्त विस्फोट हो गया.

    explosion Saharanpur entire building collapsed
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    सहारनपुर : शनिवार की सुबह सहारनपुर के देवबंद इलाके में उस वक्त हाहाकार मच गया जब निहालखेड़ी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक जबरदस्त विस्फोट हो गया. यह धमाका इतना भयानक था कि फैक्ट्री की पूरी इमारत देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गई. घटना सुबह क़रीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है, और शुरुआती जानकारी में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

    2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज़

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट की आवाज़ 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और पूरा इलाका थर्रा उठा. लोग समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या, लेकिन जब फैक्ट्री की जगह पर धुएं का गुबार उठा तो हकीकत सामने आई. घटनास्थल पर पहुंचने वालों ने बताया कि शवों के टुकड़े 100 से 150 मीटर तक बिखरे पड़े थे. कई लोग चीत्कार करते हुए अपनों को ढूंढते रहे.

    दमकल विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें फैक्ट्री संचालक भी शामिल है.

    ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया

    गांव में इस हादसे के बाद भारी आक्रोश फैल गया. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों का आरोप है कि ये फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी और कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

    घटना के कुछ ही देर बाद एक युवक घटनास्थल पर भागता हुआ आया, जो अपने बेटे को खोज रहा था. जब वह उसे नहीं मिला, तो सड़क पर बैठकर फूट-फूटकर रोने लगा और बस एक ही बात कहता रहा — “बेटा, एक बार शक्ल तो दिखा दे…”

    ये भी पढ़ेंः 'हम युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार', पहलगाम हमले पर शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी; जानिए क्या कहा