भारत में iPhone 18 Pro Max की इतनी हो सकती है कीमत! लॉन्च डेट और फीचर्स समेत ये जानकारी आई सामने

    कुछ ही महीने पहले ऐप्पल ने अपने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था और अब कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max की तैयारियों में जुटी है. iPhone 18 सीरीज में कई नए और रोमांचक फीचर्स आने की उम्मीद है, खासकर ऐप्पल के पहले फोल्डेबल iPhone की संभावना को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं.

    Expected price and features of iPhone 18 Pro Max in India Here what it might cost
    Image Source: Social Media

    कुछ ही महीने पहले ऐप्पल ने अपने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था और अब कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max की तैयारियों में जुटी है. iPhone 18 सीरीज में कई नए और रोमांचक फीचर्स आने की उम्मीद है, खासकर ऐप्पल के पहले फोल्डेबल iPhone की संभावना को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. सितंबर में ऐप्पल इन नए मॉडल्स का ऐलान कर सकती है, और iPhone 18 Pro Max से जुड़ी जानकारियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं इस नए iPhone के बारे में क्या-क्या अपडेट्स मिल रहे हैं और इसकी कीमत भारत में कितनी हो सकती है.

    लुक और फीचर्स में आएगा बड़ा बदलाव

    iPhone 18 Pro Max, iPhone 17 Pro Max की तुलना में कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड्स के साथ आ सकता है. सबसे पहले बात करें लुक की, तो इसमें इन-डिस्प्ले फेस ID का फीचर मिलेगा, जिससे फ्रंट डिज़ाइन में काफी बदलाव होगा. अब तक फेस ID के लिए एक कटआउट दिया जाता था, लेकिन iPhone 18 Pro Max में यह डिस्प्ले के अंदर छुपा रहेगा. इसके अलावा, फ्रंट कैमरे को अब स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर प्लेस किया जा सकता है, जिससे डायनामिक आईलैंड का फीचर समाप्त हो जाएगा और फ्रंट लुक को नया टच मिलेगा.

    कैमरा और बैटरी

    iPhone 18 Pro Max का रियर कैमरा भी कई अपग्रेड्स के साथ आ सकता है. इस बार ऐप्पल वेरिएबल अपर्चर का फीचर दे सकता है, जिसका मतलब यह होगा कि कम और ज्यादा रोशनी के हिसाब से लेंस ऑटोमैटिकली एडजस्ट होंगे. इससे फोटोग्राफी के अनुभव में सुधार होगा और डिटेल्स बेहतर आएंगी. बैटरी की बात करें तो iPhone 18 Pro Max में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जिससे बैटरी लाइफ में भी सुधार होगा. साथ ही, iPhone 18 Pro Max ऐप्पल के A20 Pro चिपसेट के साथ आएगा, जो और भी तेज़ और पावरफुल होगा.

    भारत में iPhone 18 Pro Max की कीमत

    iPhone 18 Pro Max के लॉन्च में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है, और ऐप्पल की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, कुछ लीक्स और ऐप्पल की पॉलिसी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत भारत में ₹1.55 लाख के आसपास हो सकती है. अगर हम iPhone 17 Pro Max की कीमत पर नज़र डालें, जो ₹1,49,900 से शुरू होती है, तो iPhone 18 Pro Max में कुछ अतिरिक्त फीचर्स और अपग्रेड्स को देखते हुए इसकी कीमत थोड़ा बढ़ सकती है.

    ये भी पढ़ें: एलन मस्क की स्टारलिंक और होगी ताकतवर! सरकार ने इस काम को लेकर दी मंजूरी, कनेक्टिविटी पर पडे़गा असर