आज लंदन के ऐतिहासिक House of Lords, Palace of Westminster में UK India Legal Partnership (UKILP) द्वारा ‘Excellence in Political and Public Life’ Award से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व, विनम्रता और कृतज्ञता का क्षण है. House of Lords का यह भव्य भवन न केवल ब्रिटिश विरासत की आत्मा, बल्कि लोकतंत्र की जड़ और संवैधानिक चेतना का प्रतीक भी है.
law enforcer के रूप में शुरू हुई यात्रा
मेरी जीवन यात्रा एक law enforcer के रूप में शुरू हुई, law interpreter के रूप में आगे बढ़ी और अब एक lawmaker के रूप में जनसेवा का माध्यम बनी है, हर चरण ने मुझे न्याय, शासन और सेवा के सच्चे अर्थों को गहराई से समझने का अवसर दिया है. ये अनुभव मेरे लिए संविधान के मूल्यों में निहित एक दायित्वबोध की अनुपम यात्रा हैं.
राजेश्वर सिंह की जन सेवा को मिला वैश्विक मंच पर सम्मान
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 7, 2025
Watch : https://t.co/a73ow232qu#UKILP #HouseOfLords #SarojiniNagar #GlobalRecognition #DigitalEducation #WomenEmpowerment #ViksitBharat #IndoUKPartnership #PublicService #LeadershipWithPurpose #ConstitutionalValues… pic.twitter.com/vqdDu4q7X3
यह सम्मान मेरे लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि सरोजनीनगर की उस सामूहिक विकास यात्रा की वैश्विक स्वीकृति है, जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आधारभूत परिवर्तन, युवा पीढ़ी का Digital सशक्तिकरण और मातृशक्ति के स्वावलंबन के क्षेत्र में स्थायी, समावेशी और जन-आधारित बदलाव की सुदृढ़ नींव रखी गई है.
देश-विदेश के विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान की, भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी, Solicitor, General श्री तुषार मेहता जी, लार्ड वीरेंद्र शर्मा जी, Lord Rami Ranger, पूर्व Additional Solicitor General Ms. पिंकी आनंद जी, उत्तर प्रदेश सरकार के Additional Advocate General श्री अपूर्व अग्रवाल जी, भारत सरकार के Secretary, तथा Dubai और Australia के सम्मानित न्यायमूर्तियों की उपस्थिति ने इस सम्मान को और भी ऐतिहासिक बना दिया.
इस विशेष संध्या में कई गणमान्यों को भी प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत किया गया, पूर्व Attorney General श्री मुकुल रोहतगी जी और श्री Raian Karanjawala को Lifetime Achievement Award, तथा युवा संगीत प्रतिभा Mr. Stebin Ben को Special Honour से अलंकृत किया गया. जब किसी स्थानीय क्षेत्र की जनसेवा को इस प्रकार के वैश्विक मंच पर सराहा जाए, तो वह केवल पुरस्कार नहीं होता, बल्कि वह एक उत्तरदायित्व होता है, एक प्रेरणा होती है कि हम इस मिशन को और समर्पण से आगे बढ़ाएं. इस prestigious honour के लिए मैं UKILP और श्री Ajit Mishra का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ. साथ ही उन सभी नागरिकों, कार्यकर्ताओं, साथियों और शुभचिंतकों को धन्यवाद, जिन्होंने इस यात्रा में मेरे साथ विश्वास, परिश्रम और संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाया.