यूरोफाइटर टाइफून दुनिया के सबसे शानदार मल्टीरोल फाइटर जेट्स में से एक है, जिसे यूरोप के चार देश ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और स्पेन ने संयुक्त रूप से विकसित किया. यह चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. वहीं, फ्रांस का राफेल एक 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है. हालांकि अपग्रेड होने के बाद यूरोफाइटर टाइफून की क्षमता में भी काफी इजाफा हुआ है. इसका डिजाइन साल 1980 के दशक के अंत में शुरू हुआ और 1994 में इसका पहला प्रोटोटाइप उड़ा. फिर एक दशक बाद यानी साल 2003 में यह आधिकारिक तौर पर ऑपरेशनल सर्विस में आया. इसे लिबिया, सीरिया और इराक में कई ऑपरेशनों में तैनात किया गया है.
यूरोफाइटर टाइफून को अत्याधुनिक एवियोनिक्स, फ्लाई-बाय-वायर कंट्रोल सिस्टम और उच्च गतिशीलता के लिए डेल्टा विंग और कैनार्ड डिजाइन के साथ बनाया गया है.
2,495 KM/H की स्पीड से उड़ान भर सकता है टाइफून
यह 2,495 किमी/घंटा (Mach 2) की अधिकतम गति पकड़ सकता है. इसकी कॉम्बैट रेंज लगभग 1,390 किमी और फेरी रेंज 3,790 किमी है. इसमें एक 27 मिमी Mauser BK-27 तोप लगी है और यह हवा से हवा, हवा से जमीन और ऐंटी-शिप मिसाइलें ले सकता है. AIM-120 AMRAAM, Meteor, Storm Shadow और Brimstone मिसाइलें इसपर लोड हो सकती है. यह प्रिसिजन-गाइडेड बमों के साथ भी ऑपरेट करता है.
किसके पास है टाइफून?
टाइफून में अत्याधुनिक Captor-M मल्टी-मोड रडार है, जिसे अपग्रेड कर AESA रडार (Captor-E) में बदला जा रहा है. इसके हेल्मेट-माउंटेड डिस्प्ले और इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक (IRST) सिस्टम पायलट को बेहतर टारगेटिंग क्षमता देते हैं. यह एक साथ कई टारगेट ट्रैक और एंगेज कर सकता है. वर्तमान में यूरोफाइटर टाइफून ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और स्पेन की वायु सेनाओं की रीढ़ है. इसके अलावा यह ऑस्ट्रिया, सऊदी अरब, ओमान, कतर और कुवैत को भी बेचा गया है. ब्रिटेन ने इसे रॉयल एयर फोर्स (RAF) में “Typhoon FGR4” नाम से तैनात किया है.
कब और किसने खरीदा?
सऊदी अरब को 72 टाइफून जेट ब्रिटेन से साल 2007 के बाद डिलीवर हुए. ऑस्ट्रिया ने 2003 में ऑर्डर देकर 15 जेट खरीदे. ओमान ने साल 2012 में 12 टाइफून का सौदा किया. हाल के वर्षों में कतर और कुवैत ने भी इन जेट्स को खरीदा है, जिनकी डिलीवरी 2020 के बाद शुरू हुई. लगभग चार दशक की तकनीकी प्रगति और कई देशों के सहयोग से बना यूरोफाइटर टाइफून आज भी दुनिया के सबसे भरोसेमंद और घातक फाइटर जेट्स में गिना जाता है. आने वाले वर्षों में इसके अपग्रेड इसे और भी शक्तिशाली बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में F-16 को हुए नुकसान के सवाल पर भड़का अमेरिका, कहा- इसके बारे में पाकिस्तान सरकार...