सोनम केस में नए किरदार की एंट्री, कौन है जितेंद्र रघुवंशी जिसके खाते से होते थे लाखों के लेनदेन?

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक रहस्यमयी शख्स की एंट्री ने जांच की दिशा को नया मोड़ दे दिया है.

    Entry of mystery man Jitendra Raghuvanshi in Sonam case
    Image Source: Freepik

    इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक रहस्यमयी शख्स की एंट्री ने जांच की दिशा को नया मोड़ दे दिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस केस में कथित रूप से सोनम रघुवंशी के मौसेरे भाई जितेंद्र रघुवंशी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. पुलिस को शक है कि हवाला ट्रांजैक्शनों में जितेंद्र का नाम आगे आ सकता है.

    बैंक अकाउंट्स में संदिग्ध ट्रांजैक्शन

    जांच के दौरान पुलिस को आरोपी राज कुशवाह के चार बैंक खाते मिले हैं, जिनमें लाखों रुपये का लेन-देन किया गया है. हैरानी की बात यह है कि ये सभी खाते जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर दर्ज हैं. पुलिस को संदेह है कि सोनम रघुवंशी, जो इस हत्याकांड की मुख्य संदिग्ध मानी जा रही है, राज कुशवाह के जरिए हवाला नेटवर्क संचालित कर रही थी.

    क्या हवाला का जरिया था राज कुशवाह?

    पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि सोनम रघुवंशी ने राज कुशवाह के माध्यम से संदिग्ध फंड ट्रांसफर कराए. यह भी सामने आया है कि राज कुशवाह ने अपने सहयोगियों को 50,000 रुपये दिए थे, जो संभवतः सोनम की ओर से ही उपलब्ध कराए गए थे. इन पैसों के बाद राज के साथी ट्रेन से शिलांग रवाना हुए थे. पुलिस अब इन यात्राओं और फंड्स के वास्तविक उद्देश्य की जांच कर रही है.

    जितेंद्र रघुवंशी: बड़ी साजिश का हिस्सा?

    सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र उनका मौसेरा भाई है और वह अनपढ़ है. परिवार का दावा है कि जितेंद्र उनके गोदाम में मजदूरी करता था और उसके बैंक खातों का इस्तेमाल परिवार के लोग ही करते थे. हालांकि पुलिस इस दावे से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और जितेंद्र से पूछताछ करना चाहती है.

    परिवार की भूमिका पर सवाल

    मृतक राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने शक जताया है कि सोनम का परिवार हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है. उनका सवाल है कि सोनम के परिवार के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई? सचिन ने इस पूरे आर्थिक नेटवर्क की गहराई से जांच की मांग की है.

    कड़ी में जुड़ रहे नए नाम

    राजा रघुवंशी की मां ने भी इस मामले में अपनी शंका व्यक्त की. उन्होंने बताया कि सोनम शादी से पहले देवास गई थी, जहां उसका एक करीबी रिश्तेदार रहता है. उनका मानना है कि यह व्यक्ति शायद जितेंद्र रघुवंशी ही हो, जो इस पूरे आर्थिक ताने-बाने का अहम हिस्सा हो सकता है.

    पुलिस का आधिकारिक रुख

    इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि इस संबंध में उनके पास अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है. मेघालय पुलिस इस केस की मुख्य जांच कर रही है और इंदौर पुलिस सिर्फ सहयोग कर रही है. फिलहाल, मेघालय पुलिस की तरफ से किसी नए इनपुट की प्रतीक्षा की जा रही है.

    मुख्य सवाल जो अब भी अनसुलझे हैं:

    • क्या सोनम रघुवंशी हवाला नेटवर्क का हिस्सा थी?
    • क्या राज कुशवाह सोनम के आर्थिक लेन-देन का मुखौटा था?
    • क्या जितेंद्र रघुवंशी केवल नाम का मालिक था या साजिश में शामिल भी था?

    पुलिस अब इन सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है. यह केस अब केवल हत्या का मामला नहीं, बल्कि अंतरराज्यीय हवाला रैकेट की ओर भी इशारा करने लगा है.

    ये भी पढ़ें- यूपीः 400 KM दूर भीमताल झील में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, उत्तराखंड से जालौन तक सनसनी