इस देश में होंगे IPL के बाकी मुकाबले? क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को दिया ऑफर

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव का असर अब खेल की दुनिया पर भी पड़ता दिख रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 मई को अचानक एक बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया. सुरक्षा कारणों और राष्ट्रहित में यह कदम उठाया गया, जिससे देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं. 

    england cricket board bcci for ipl 2025 arrangement amid tension between india pakistan war
    Image Source: Social Media

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव का असर अब खेल की दुनिया पर भी पड़ता दिख रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 मई को अचानक एक बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया. सुरक्षा कारणों और राष्ट्रहित में यह कदम उठाया गया, जिससे देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला फिलहाल एक सप्ताह के लिए है और आगे का निर्णय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया जाएगा.

    धर्मशाला मैच से शुरू हुआ असमंजस

    ध्यान देने योग्य बात यह है कि 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच भी टकराव की स्थिति के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा था. इसके ठीक एक दिन बाद टूर्नामेंट को रोकने का फैसला सामने आया. इस घटनाक्रम ने न केवल खिलाड़ियों और फ्रेंचाइज़ियों को प्रभावित किया है, बल्कि करोड़ों फैंस को भी मायूस कर दिया है.

    इंग्लैंड का प्रस्ताव: समाधान या अवसर

    ऐसे समय में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीसीसीआई के समक्ष एक व्यवहारिक प्रस्ताव रखा है. इंग्लैंड की जानी-मानी क्रिकेट पत्रिका ‘द क्रिकेटर’ के अनुसार, ईसीबी ने आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मुकाबलों को इंग्लैंड में आयोजित करने की पेशकश की है. इससे पहले भी, 2021 में जब कोविड-19 के चलते आईपीएल रोका गया था, तब भी इंग्लैंड ने इसी तरह का प्रस्ताव रखा था.

    इस प्रस्ताव को और बल मिला जब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से समर्थन जताते हुए लिखा कि इंग्लैंड में आईपीएल के शेष मैचों का आयोजन एक शानदार विकल्प हो सकता है.

    अब आगे क्या?

    फिलहाल बीसीसीआई ने इंग्लैंड के इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, मौजूदा हालात और टूर्नामेंट की वैश्विक लोकप्रियता को देखते हुए बोर्ड जल्द ही इस पर विचार कर सकता है. अगर हालात देश में स्थिर नहीं होते, तो आईपीएल के विदेशी मैदानों पर जाने की संभावना एक बार फिर जीवंत हो सकती है.

    ये भी पढ़ें: भारत से जंग के बीच पाकिस्तान को लगा एक और झटका, दुबई ने PSL कराने से किया मना, टूर्नामेंट रुका