249 Boundary In A Match: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते हैं, टूटते हैं और कुछ ऐसे बन जाते हैं जो सालों तक चर्चा का विषय बने रहते हैं. टेस्ट क्रिकेट, जिसे अक्सर लंबा और संयम वाला खेल माना जाता है, उसमें भी कभी-कभी ऐसा विस्फोट होता है कि पूरा क्रिकेट जगत चौंक जाता है. साल 2022 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया एक टेस्ट मैच इसका जीता-जागता उदाहरण है, जिसमें इतनी बाउंड्री लगी कि ये मुकाबला सीधे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.
इतिहास में दर्ज एक खास रिकॉर्ड
ये रिकॉर्ड है, एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक बाउंड्री लगने का. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर 249 बाउंड्री ठोकी. कुल रन का बड़ा हिस्सा सिर्फ चौकों और छक्कों से आया करीब 1044 रन. यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है और खास बात ये है कि ये मुकाबला एकतरफा नहीं था, बल्कि रन, रोमांच और रिकॉर्ड तीनों से भरपूर था.
कैसे बना रिकॉर्ड?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला सीरीज का दूसरा टेस्ट था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसके बाद जो हुआ वो टेस्ट क्रिकेट की किताबों में दर्ज हो गया.
न्यूजीलैंड की पहली पारी में 80 चौके और 4 छक्के लगे यानी कुल 84 बाउंड्री.
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने फिर 36 चौके और 2 छक्के मिलाकर 38 बाउंड्री जड़ी.
इंग्लैंड की पहली पारी में 73 चौके और 6 छक्कों के साथ 79 बाउंड्री दर्ज हुईं.
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 36 चौके और 12 छक्के लगाकर 48 बाउंड्री पूरी कीं.
चारों पारियों में कुल 225 चौके और 24 छक्के लगे. यानी हर दिशा में गेंदों की बरसात होती रही.
मैच का संक्षिप्त लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 553 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 190 रन, टॉम ब्लंडल ने शानदार शतक जड़ा और डेब्यू कर रहे माइकल ब्रेसवेल ने 49 रन बनाकर 3 विकेट भी लिए. इंग्लैंड ने जवाब में 539 रन बनाए. जो रूट ने 176 रन की बेहतरीन पारी खेली और ऑली पोप ने 145 रन बनाए. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 284 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 299 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस बार जॉनी बेयरस्टो ने 136 रनों की विस्फोटक पारी खेली और कप्तान बेन स्टोक्स ने 75 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
क्या कहा गया इस मैच के बाद?
इस मुकाबले के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना था कि ये मैच आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट की एक नई दिशा दिखा सकता है, जहां रन गति बढ़ेगी और रोमांच कई गुना बढ़ेगा. जॉनी बेयरस्टो को "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया और इंग्लैंड ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
क्यों खास है यह रिकॉर्ड?
इस मैच का सबसे खास पहलू ये रहा कि इसमें बाउंड्री लगाने वाले लगभग हर बल्लेबाज़ ने तेज़ रन बनाने के साथ टीम को मजबूती दी. मैच के हर हिस्से में बल्लेबाज़ी चमकी और गेंदबाज़ों की परीक्षा हुई। ऐसे मैच टेस्ट क्रिकेट को नई जान देते हैं.
ये भी पढ़ें- "दुनिया ने भारत की सैन्य क्षमता का लोहा माना", मॉनसून सत्र से पहले PM मोदी का संबोधन