बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की. साल 2014 में, जब उनके बेटे अयान को महज 3 साल 10 महीने की उम्र में कैंसर हुआ, तो उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. इमरान ने कहा, "ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त था. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. ये दर्द 5 साल तक चला."
12 घंटे में बदल गई जिंदगी
इमरान ने बताया कि उन्हें बेटे की बीमारी का पता एकदम अचानक चला. 13 जनवरी 2014 को वे परिवार के साथ होटल में पिज्जा खा रहे थे, तभी अयान को यूरिन में खून आने लगा. इसके बाद वे तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे, जहाँ पता चला कि अयान को कैंसर है. अगले ही दिन उसका ऑपरेशन हुआ और फिर कीमोथेरेपी शुरू हुई.
5 साल की लंबी लड़ाई के बाद जीती जंग
इमरान और उनकी पत्नी परवीन शाहनी ने हार नहीं मानी. उन्होंने बेटे का इलाज जारी रखा और आखिरकार 2019 में अयान पूरी तरह ठीक हो गया. आज अयान 14 साल का हो चुका है और पूरी तरह स्वस्थ है. एक्टर ने कहा कि मैं शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता कि वो फेज क्या था. उन्होंने कहा कि यही सिलसिला कुछ पांच साल तक चलता रहा.
मुश्किलों से सीखी जिंदगी की सीख
इमरान ने कहा कि इस दौरान उन्होंने धैर्य और उम्मीद न खोने की सीख ली. "मैंने इस मुश्किल वक्त से बहुत कुछ सीखा. जिंदगी में कुछ भी हो, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए." जब एक्टर से पूछा गया कि आखिर उन्हें कैंसर के बारे में कैसे पता चला? इसपर जवाब देते एक्टर ने कहा कि 12 घंटे में मेरी पूरी दुनिया ही पलट गई थी. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को हम जब ताज लैंड्स होटल में पिज्जा खा रहे थे. तब ही बेटे को कैंसर का पहला लक्षण खाने की टेबल पर दिखाई दिया. इसके बाद यूरिन में ब्लड आने लगा जो हमारा एक खुशी भरा ब्रंच था वो गम में बदल गया. अयान अब एक नॉर्मल टीनएजर की तरह जिंदगी जी रहा है. इमरान ने कहा कि उनका बेटा पूरी तरह हेल्दी है और उसकी ये जंग जीतने की कहानी उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है.