मुंबई. सोशल मीडिया सेंसेशन और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई विवाद या व्लॉग नहीं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी है. कुकिंग और कॉमेडी के मेल से बने शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के एक हालिया प्रोमो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, जिसमें एल्विश अपनी शादी को लेकर संकेत देते नजर आए.
हालांकि शुरुआत में फैंस को लगा कि ये बस एक मज़ाक या शो की टीआरपी बढ़ाने की कोशिश है, लेकिन जब कॉमेडियन भारती सिंह ने इस पर मुहर लगाई, तो फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई.
हां एल्विश की शादी हो रही है
जब पैपराज़ी ने भारती सिंह से एल्विश की शादी को लेकर सवाल किया, तो उनके जवाब ने सारी अटकलों को शांत कर दिया. मस्ती के मूड में नजर आ रहीं भारती से जब पूछा गया कि क्या एल्विश सच में शादी करने जा रहे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैंने ही कहा था. हां, हो रही है उसकी शादी. इतना ही नहीं, जब उनसे पूछा गया कि शादी कब है, तो भारती ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “इसी साल.” भारती की इस खुली पुष्टि के बाद फैंस को किसी आधिकारिक अनाउंसमेंट की ज़रूरत ही नहीं रही.
कौन है वो लड़की जिससे एल्विश रचाएंगे सात फेरे?
अब जब शादी की खबर पक्की हो चुकी है, तो सवाल उठता है कि दुल्हन कौन है? इस सवाल का जवाब अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालाँकि, शो के एक एपिसोड में जब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने एल्विश से उनकी होने वाली पत्नी के बारे में पूछा, तो एल्विश ने नाम तो नहीं बताया, लेकिन इतना ज़रूर कहा कि वो उदयपुर से हैं. यही वजह है कि कयास लगाए जा रहे हैं कि एल्विश अपनी शादी की रस्में उसी खूबसूरत शहर में निभाना चाहते हैं.
‘अब सिस्टम सच में बदल गया’
एल्विश यादव के फैंस उन्हें न सिर्फ एक यूट्यूबर के रूप में जानते हैं, बल्कि ‘सिस्टम बदल दिया’ डायलॉग के लिए भी दीवाने हैं. अब जब उनके शादी करने की खबर सामने आ चुकी है, तो सोशल मीडिया पर मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, “अब सिस्टम सच में बदल गया भाई” वहीं कई फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि उनकी होने वाली दुल्हन कौन है.
यह भी पढ़ें: Ullu से लेकर ALTT तक 25 OTT को सरकार ने किया बैन, जानें क्या है कारण