Ullu से लेकर ALTT तक 25 OTT को सरकार ने किया बैन, जानें क्या है कारण

    अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 वेबसाइट्स और ऐप्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं.

    Government ban 24 ott application including ullu and altt
    Image Source: Freepik

    अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 वेबसाइट्स और ऐप्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं. सरकार का कहना है कि ये प्लेटफॉर्म्स "सॉफ्ट पोर्न" जैसी आपत्तिजनक सामग्री दिखा रहे थे, जो न सिर्फ डिजिटल नैतिकता के विरुद्ध है, बल्कि समाज पर भी गलत प्रभाव डाल रहे हैं.

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के आदेश सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम, 2021 के तहत जारी किए हैं. मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को साफ निर्देश दिया है कि इन वेबसाइट्स को देश में तुरंत प्रभाव से आम जनता की पहुंच से बाहर किया जाए.

    कौन-कौन से ऐप्स आए कार्रवाई की जद में?

    सरकार की जांच में सामने आया कि ये प्लेटफॉर्म्स कथित रूप से आपत्तिजनक, गैरकानूनी और अनैतिक कंटेंट प्रसारित कर रहे थे. कार्रवाई की सूची में शामिल प्रमुख नाम हैं. Ullu, ALTT, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalva App, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hitprime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP, Fugi, Mojflix, Triflicks. इन प्लेटफॉर्म्स पर "लाइट एडल्ट" या "सॉफ्ट पॉर्न" कंटेंट की भरमार होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिनकी पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया.

    सरकार की स्पष्ट नीति: डिजिटल स्पेस में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत में डिजिटल कंटेंट को लेकर जो दिशानिर्देश तय किए गए हैं, उनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. यह फैसला भारत की डिजिटल संस्कृति को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. आईटी एक्ट और नए डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड के तहत कंटेंट की निगरानी, शिकायत निवारण व्यवस्था और जिम्मेदारी तय की गई है, जिसे इन प्लेटफॉर्म्स ने कथित तौर पर नजरअंदाज किया.

    क्या है IT नियम, 2021?

    आईटी नियम 2021 के तहत हर ओटीटी प्लेटफॉर्म को तीन स्तरीय शिकायत निवारण व्यवस्था बनानी होती है और कंटेंट के लिए उम्र, प्रकृति और नैतिकता जैसे मानकों का पालन करना जरूरी होता है. सरकार का कहना है कि जिन ऐप्स को ब्लॉक किया गया है, उन्होंने इन मानकों की अनदेखी की, जिससे उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ा.

    यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं भारत से कतराते चीन-पाकिस्तान! मालदीव में PM मोदी के स्वागत की ऐसी झलक देख हैरत में शहबाज-जिनपिंग!