एल्विश यादव को मिली 'सुप्रीम' राहत, सांप के ज़हर वाले केस में कोर्ट ने दिया ये अहम निर्देश

    Elvish Yadav: सोचिए... एक यूट्यूबर, जो बिग बॉस जीतता है, एमटीवी शो में छा जाता है और लाखों दिलों की धड़कन बन जाता है, अचानक उसी पर लगते हैं रेव पार्टी में सांप के ज़हर का इस्तेमाल करने जैसे संगीन आरोप!

    Elvish Yadav gets Supreme relief gives this important instruction in snake venom case
    Image Source: ANI/ File

    Elvish Yadav: सोचिए... एक यूट्यूबर, जो बिग बॉस जीतता है, एमटीवी शो में छा जाता है और लाखों दिलों की धड़कन बन जाता है, अचानक उसी पर लगते हैं रेव पार्टी में सांप के ज़हर का इस्तेमाल करने जैसे संगीन आरोप! हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव की, जिनका नाम 2024 में नोएडा की रेव पार्टी केस में उछला था. लेकिन अब इस हाई-प्रोफाइल केस में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ा लीगल शील्ड दे दिया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि जब तक याचिका पर पूरी सुनवाई नहीं होती, तब तक निचली अदालत इस केस में कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. यूपी सरकार और शिकायतकर्ता दोनों को नोटिस भी जारी हो गया है.

    क्या था पूरा मामला?

    ये कहानी शुरू हुई नवंबर 2024 से, जब नोएडा पुलिस ने छापा मारा एक प्राइवेट रेव पार्टी में. पुलिस का दावा था कि पार्टी में सांप और उनका ज़हर गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल हो रहा था, और इसमें एल्विश यादव और उनके साथी शामिल थे. केस फाइल हुआ, जांच शुरू हुई, और एल्विश पर भी उंगली उठी. हालांकि, एल्विश ने साफ कहा,"मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया जा रहा है." लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली. फिर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, और अब वहीं से उन्हें संघर्षों के बीच एक बड़ी जीत मिल गई है.

    क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?

    सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की निचली अदालत में चल रही आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी है. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस भेजा है और पूछा है, "इस केस में आखिर क्या आधार हैं?" एल्विश की याचिका में कहा गया है, "मुझे बेवजह बदनाम किया जा रहा है. कोई ठोस सबूत नहीं है. केस को रद्द किया जाए." अब कोर्ट ने जब तक जवाब नहीं मिलता, केस पर रोक लगा दी है.

    कौन हैं एल्विश यादव?

    अगर आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, तो एल्विश यादव का नाम आपने ज़रूर सुना होगा. वो बिग बॉस OTT 2 के विनर रह चुके हैं, और पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे जिन्होंने शो जीता.

    इसके बाद उन्होंने Playground Season 4, MTV Roadies, Laughter Chef जैसे पॉपुलर शोज़ में भी कमाल दिखाया. उनकी फैन फॉलोइंग मिलियन्स में है, और हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके वीडियो धूम मचाते हैं. लेकिन, जहां शोहरत होती है, वहां कॉन्ट्रोवर्सी भी साथ आती है.

    यह भी पढ़ें- दिल्ली विधासनभा के बेसमेंट से आती है डरावनी आवाज! जानें गुप्त फांसीघर का क्या है राज