Ek Chatur Naar Title Track: कॉमेडी थ्रिलर एक चतुर नार के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बनाई थी, और अब फिल्म का टाइटल ट्रैक इस उत्साह को एक नए स्तर पर ले गया है. शरण रावत और वायु के संगीत निर्देशन में बना यह धमाकेदार गाना आखिरकार रिलीज़ हो चुका है, जो पूरी तरह से जोश और मस्ती से भरपूर है. प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की दमदार आवाज़ और वायु के चुलबुले बोल इस गाने को ऊर्जा और अपनापन दोनों से भरते हैं. यह क्लासिक गाने का एक नया और ताज़ा अंदाज़ है.
रंगीन म्यूज़िक वीडियो में दिव्या खोसला अपनी बेमिसाल स्टाइल से सबका दिल जीत लेती हैं. उनके ज़बरदस्त डांस मूव्स से लेकर ड्रम बजाते हुए उनके अनोखे अंदाज़ तक – दिव्या का यह बेबाक और निडर अवतार गाने में एक आग-सी चमक भर देता है. स्टाइलिश, आत्मविश्वासी और पूरी तरह से स्वैग से भरी दिव्या ने इस गाने को सिर्फ़ एक धुन नहीं, बल्कि सभी ‘चतुर’ महिलाओं के जज़्बे और रफ्तार का जश्न बना दिया है.
हर कोई झूमने पर होगा मजबूर
धमाकेदार बीट्स, मज़ेदार बोल और कानों में तुरंत बस जाने वाला कोरस – एक चतुर नार ऐसा गाना है जिस पर हर कोई झूमने को मजबूर हो जाएगा. म्यूज़िक वीडियो मज़े, जोश और त्योहारों का रंग भरता है, जिसमें दिव्या पूरी शिद्दत के साथ लीड करती नज़र आती हैं. तो देर किस बात की – अभी देखिए और गुनगुनाइए यह गाना!
म्यूज़िक लेबल टी-सीरीज़ के सहयोग से ए मेरी गो राउंड स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित फिल्म ‘एक चतुर नार’ का निर्देशन किया है मशहूर फिल्ममेकर उमेश शुक्ला ने. इस फिल्म को उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और ज़ीशान अहमद ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है.मुख्य भूमिकाओं में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश नज़र आएंगे. यह कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म 12 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: जबरदस्त एक्शन और इमोशंस से भरपूर ‘बागी 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, टाइगर श्रॉफ के नए अवतार ने मचाई धूम