भूकंप के झटकों से हिल गया तुर्की, घर छोड़कर भागे लोग, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

    Earthquake in turkey: तुर्किए एक बार फिर भूकंप की चपेट में आ गया है. धरती हिली, दीवारें डोलीं और लोग एक बार फिर डर के साए में घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया है.

    earthquake in turkey richter scale 5 2 magnitude
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Pixabay

    Earthquake in turkey: तुर्किए एक बार फिर भूकंप की चपेट में आ गया है. धरती हिली, दीवारें डोलीं और लोग एक बार फिर डर के साए में घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया है. 2023 की भीषण त्रासदी के बाद अब फिर से वहां भूकंपीय गतिविधियों ने चिंता बढ़ा दी है. अभी तक किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है, लेकिन इस तरह की दोहरावदार घटनाएं भविष्य के लिए खतरे का संकेत जरूर दे रही हैं.

    कहां-कहां महसूस किए गए झटके?

    यह भूकंप तुर्किए के मध्य भाग, अंकारा, कोन्या और आस-पास के क्षेत्रों में महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता वाला यह भूकंप हल्का ज़रूर था, लेकिन इसकी गूंज ने लोगों को 2023 की भयावह त्रासदी की याद दिला दी.

    भूकंप की वैज्ञानिक वजह क्या है?

    तुर्किए का भौगोलिक स्थान ही इसकी सबसे बड़ी चुनौती है. यह देश एनाटोलियन प्लेट पर स्थित है, जो दो विशाल टेक्टोनिक प्लेटों अफ्रीकी और यूरेशियन प्लेट के बीच में फंसी हुई है. इसी वजह से यहां अक्सर हल्के से लेकर विनाशकारी भूकंप आते रहते हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि जब दो प्लेटें टकराती हैं या खिसकती हैं, तो ऊर्जा बाहर निकलती है, जिससे भूकंप उत्पन्न होता है.

    2023 की यादें अभी भी ताजा हैं

    फरवरी 2023 में तुर्किए और सीरिया की सरहद पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. कुछ घंटों बाद ही एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता 7.5 थी. यह तुर्किए के इतिहास का सबसे घातक भूकंप साबित हुआ था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई और लाखों लोग प्रभावित हुए थे.

    फिलहाल की स्थिति और सतर्कता

    अभी तक हालिया भूकंप से किसी के हताहत होने या बड़ी क्षति की खबर नहीं है. लेकिन आपदा प्रबंधन एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. लोगों को झटकों के बाद एहतियात बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के जिगरी यार तुर्की पर एजुकेशन स्ट्राइक.. JNU, DU और जामिया ने दिया झटका, जानें क्या फैसला लिया?