Cricket News: क्रिकेट भले ही फुटबॉल या ओलंपिक खेलों की तरह पूरी दुनिया में न खेला जाता हो, लेकिन भारत में इसकी दीवानगी किसी धर्म से कम नहीं है. यहां के खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों में भी राज करते हैं. भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली, इस दीवानगी का सबसे बड़ा चेहरा रहे हैं. उनकी लोकप्रियता इतनी जबरदस्त है कि ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी कमाई का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल हो जाता है.
"WOW!" 🤯
— Stick to Cricket (@StickToCricket) July 24, 2025
Ravi Shastri reveals the eye-watering salaries of India’s top cricketers 🤑 pic.twitter.com/H2GQPVCMs7
रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और अन्य अंग्रेज़ खिलाड़ियों से बातचीत में बताया कि भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई 100 करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच जाती है, और वह भी सिर्फ विज्ञापनों से. जब वॉन ने उनसे पूछा कि ये खिलाड़ी कितनी कमाई कर लेते हैं, तो शास्त्री ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, "वे लोग बहुत ज्यादा कमा लेते हैं. एंडोर्समेंट्स से तो यह रकम सीधे 100 करोड़ पार चली जाती है."
10 मिलियन पाउंड का झटका!
विदेशी खिलाड़ियों को ये आंकड़ा कुछ समझ में नहीं आया तो शास्त्री ने सरल भाषा में कहा, "100 करोड़ यानी लगभग 10 मिलियन पाउंड." यह सुनते ही वहां मौजूद सभी इंग्लिश क्रिकेटर्स हैरान रह गए. कुछ ने तो सीधा "वाह!" कहकर अपनी प्रतिक्रिया दी. शास्त्री ने यह भी जोड़ा, "मैंने 1 पाउंड = 100 रुपये मानकर गिनती की है. अब आप खुद पीछे का गणित निकालिए और सोचिए कि यह कितनी बड़ी रकम है."
व्यस्त कार्यक्रम बना सबसे बड़ी चुनौती
रवि शास्त्री ने बातचीत में यह भी बताया कि इन दिग्गजों के पास इतने विज्ञापन ऑफर होते थे कि समय निकालना ही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती थी. उन्होंने बताया, "धोनी, विराट और सचिन अपने प्राइम में एक सीजन में 15 से 20 विज्ञापन करते थे. प्रति दिन के हिसाब से उनकी फीस तय होती थी. लेकिन क्रिकेट का व्यस्त कार्यक्रम उन्हें हमेशा शूटिंग की अनुमति नहीं देता था."
कमाई के पीछे ‘ब्रांड वैल्यू’ की ताकत
इन खिलाड़ियों की कमाई सिर्फ क्रिकेट से नहीं, बल्कि उनकी ब्रांड वैल्यू, सोशल मीडिया फॉलोइंग, लोकप्रियता और छवि पर आधारित है. सचिन तेंदुलकर की आइकॉनिक पहचान, धोनी की कूल पर्सनालिटी और विराट कोहली की आक्रामक छवि और फिटनेस उन्हें विज्ञापनदाताओं की पहली पसंद बनाते हैं.
ये भी देखें- अपनी ही पत्नी को 1100 रुपये देकर लंच बनवाता है युवक, खुद महिला ने सोशल मीडिया पर बताई ये बात