"अब रेलवे को भी टक्कर मिल गई!" ई-रिक्शा बना 'रोड की रेल', वायरल वीडियो देख बोले लोग

    सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर देखने को मिल जाता है जो या तो होश उड़ा देता है या हंसी रोकना मुश्किल कर देता है. ऐसा ही एक दिलचस्प नज़ारा हाल ही में इंटरनेट पर सामने आया है.

    E- Rikshaw Driver cart rail video went viral on social media
    Image Source: Social Media

    सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर देखने को मिल जाता है जो या तो होश उड़ा देता है या हंसी रोकना मुश्किल कर देता है. ऐसा ही एक दिलचस्प नज़ारा हाल ही में इंटरनेट पर सामने आया है, जिसने लाखों लोगों को चौंका भी दिया और खूब हंसाया भी. एक ई-रिक्शा चालक ने ऐसा काम कर डाला, जिसे देखकर लोगों ने कहा “भाईसाहब! ये तो भारतीय सड़कों पर चलती ‘रेल’ बन गया.”

    ई-रिक्शा की लंबी ‘मालगाड़ी’

    रात के वक्त, जब ज्यादातर सड़कें खाली होती हैं, एक शख्स अपने ई-रिक्शा को लेकर सड़क पर निकला — लेकिन खाली नहीं. उसके पीछे जुड़ी थी कई ठेलों की लंबी कतार, जो एक असली रेलगाड़ी जैसा नजारा पेश कर रही थी. न कोई खास लाइट, न कोई ट्रैफिक इंडिकेटर — फिर भी वो पूरे आत्मविश्वास के साथ ट्रैफिक में बैलेंस बना कर आगे बढ़ता गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह 'मिनी ट्रक' जैसी लाइन शहर की एक व्यस्त सड़क पर दौड़ रही थी, और पीछे से आते वाहन उससे दूरी बनाए रखने में ही भलाई समझ रहे थे.

    कमेंट में बोले लोग 

    इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया सााझा की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि लोको पायलट अब खतरे में हैं. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने मजाक में लिखा, अब रेलवे को कॉम्पिटिशन मिल गया है, लोको पायलट अपनी सीट छोड़ने की तैयारी कर लें. वहीं एक और ने लिखा, भाई तो सड़क पर नया फ्रेट कॉरिडोर ले आया है. हालांकि कुछ यूजर्स ने इसकी सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए और कहा कि इस तरह का ओवरलोडिंग खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर बिना किसी चेतावनी या रिफ्लेक्टर के.

    कहां से आया वीडियो?

    यह वीडियो @gharkekalesh नामक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. हजारों लाइक्स और रीपोस्ट के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया की सबसे चर्चित क्लिप्स में शुमार हो गया है.

    मजेदार लेकिन खतरनाक भी

    हालांकि यह वीडियो देखने में मजेदार है, लेकिन यह हमारे ट्रैफिक सिस्टम और सड़क सुरक्षा को लेकर एक जरूरी सवाल भी उठाता है. ई-रिक्शा का इतना भार लेकर सड़क पर चलना न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि बाकी यात्रियों के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है.

    यह भी पढ़ें: सावधान! सड़क किनारे फल बेचने वालों का नया स्कैम, वायरल वीडियो से खुली पोल पट्टी