Viral Video: दिल्ली के उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास फल बेचने वाले ठेले इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. लेकिन यह चर्चा किसी मीठे फल के स्वाद को लेकर नहीं, बल्कि एक बड़ा धोखाधड़ी स्कैम सामने आने की वजह से है. वायरल हो रहे एक वीडियो में फल विक्रेताओं की चालाकी का पर्दाफाश हुआ है, जिससे हर ग्राहक को सतर्क रहने की जरूरत है.
वायरल वीडियो में सामने आई धोखाधड़ी
यह वीडियो इंस्टाग्राम प्रोफाइल @thebhagwaman से शेयर किया गया था, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में साफ दिखाया गया है कि कैसे एक फल विक्रेता ग्राहकों को तौल में धोखा दे रहा है. विक्रेता पहले से ही खराब और सड़े हुए आमों को तराजू पर रखकर तैयार बैठा होता है. जब कोई ग्राहक ताजा आम खरीदने के लिए चुनता है, तो विक्रेता इन खराब आमों के ऊपर ताजा आम रखकर तौल देता है. इसका परिणाम यह होता है कि ग्राहक सोचता है कि उसने अच्छे आम खरीदे हैं, लेकिन घर जाकर सच्चाई सामने आती है.
सड़े आमों का इस्तेमाल
यह स्कैम ग्राहकों को धोखा देने के लिए एक ट्रिक के रूप में काम करता है. विक्रेता पहले से ही सड़े हुए आमों को तराजू में रखता है, ताकि ग्राहक जब अपना फल तौलवाए, तो कुल वजन बढ़ जाए. इस तरह से उन्हें ज्यादा पैसे मिल जाते हैं, जबकि ग्राहक को सड़े आम मिलते हैं. यह कोई इकलौती घटना नहीं है; वीडियो में एक शख्स यह भी बताता है कि यह धोखाधड़ी हर ठेले पर होती है.
सोशल मीडिया पर लोग हुए नाराज
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैं तो सोच ही रहा था कि इतने अच्छे आम चुने थे तो इतने खराब कैसे निकल गए." वहीं एक और यूजर ने कहा, "मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है, अब समझ में आया क्यों!" कई यूजर्स ने यह भी कहा कि वे अब उत्तम नगर से कभी फल नहीं खरीदेंगे. यह वीडियो एक चेतावनी बनकर सामने आया है, जिससे लोगों को यह समझने का मौका मिला है कि सड़क किनारे फल खरीदते समय सतर्क रहना कितना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: ठगों ने लगाई 40 लाख की चपत, पीड़ित को थमाए मनोरंजन बैंक की नकली नोट, चार आरोपी गिरफ्तार