'अंदर खींचो...', 4 साल के बच्चे को सिगरेट पिला रहा शराबी डॉक्टर; VIDEO वायरल

    उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को गुस्से और चिंता में डाल दिया है. डॉक्टर को जहां मरीजों का भगवान माना जाता है, वहीं यहां एक डॉक्टर ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए एक 4 साल के मासूम बच्चे को सिगरेट पिला दी.

    'अंदर खींचो...', 4 साल के बच्चे को सिगरेट पिला रहा शराबी डॉक्टर; VIDEO वायरल
    Image Source: Social Media

    उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को गुस्से और चिंता में डाल दिया है. डॉक्टर को जहां मरीजों का भगवान माना जाता है, वहीं यहां एक डॉक्टर ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए एक 4 साल के मासूम बच्चे को सिगरेट पिला दी.

    क्या है पूरा मामला?

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पकड़ाता है और कहता है – “खींचो… और खींचो… अंदर खींचो यार.” डॉक्टर का दावा था कि वो बच्चे की खांसी सिगरेट के धुएं से ठीक कर रहा है. यह तर्क न सिर्फ बेतुका है, बल्कि बच्चे की सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक भी है.

    घटना कैसे हुई?

    यह घटना करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है. उस वक्त डॉक्टर नशे की हालत में था. एक परिवार अपने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था. माता-पिता डॉक्टर से अंदर मिलने गए और बच्चा बाहर रुक गया. डॉक्टर ने मौके का फायदा उठाया और बच्चे को सिगरेट पकड़ाकर जलाने को कहा.

    डॉक्टर ने की बेहद गैरजिम्मेदाराना हरकत

    डॉक्टर ने सिर्फ सिगरेट दी ही नहीं, बल्कि खुद भी सिगरेट पीते हुए बच्चे को सिखाने लगा कि कैसे उसे अंदर खींचना है. ये इलाज के नाम पर बेहद शर्मनाक और खतरनाक हरकत थी.

    अब क्या हो रहा है?

    वीडियो वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए हैं. मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है. अधिकारियों ने ACMO (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को जांच का आदेश दिया है. उम्मीद है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जहां एक डॉक्टर पर लोगों की जान बचाने की जिम्मेदारी होती है, वहीं इस मामले ने डॉक्टरों की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. समाज को ऐसे गैर-जिम्मेदार और नशे में चूर डॉक्टरों से सचेत रहने की ज़रूरत है.