कल्पना कीजिए आप एक सुकूनभरी सुबह में उठते हैं, हल्की ठंडी हवा आपके चेहरे को छू रही है और आपके हाथ में है एक कप ताज़ा, गर्म कॉफी. वो महक, वो गर्माहट और पहली चुस्की में जो राहत मिलती है, वो किसी मेडिटेशन से कम नहीं लगती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये प्याली सिर्फ़ आपका मूड ही नहीं सुधारती, बल्कि आपकी उम्र भी बढ़ा सकती है? यह दावा सिर्फ़ एक कॉफी लवर की कल्पना नहीं, बल्कि एक तीन दशक लंबी वैज्ञानिक रिसर्च पर आधारित है.
30 साल की रिसर्च, 47,000 महिलाएं और एक हैरान कर देने वाला नतीजा
हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक बड़ी स्टडी की, जिसमें 47,000 से ज़्यादा महिलाओं को 30 साल तक ट्रैक किया गया. नतीजा चौंकाने वाला था. जो महिलाएं रोज़ाना कैफीन युक्त कॉफी पीती थीं, उनकी उम्र लंबी और ज़िंदगी ज़्यादा हेल्दी पाई गई.
हर कप कॉफी का मतलब ज़्यादा हेल्दी ज़िंदगी?
रिसर्च के अनुसार, हर अतिरिक्त कप कॉफी से महिलाओं के "स्वस्थ उम्रदराज़ होने" की संभावना 2-5% तक बढ़ जाती है. खासतौर पर जो महिलाएं रोजाना 2.5 स्टैंडर्ड कप (या 5 छोटे कप) कॉफी पीती थीं, उनमें सबसे अच्छे परिणाम देखने को मिले. 'हेल्दी एजिंग' यानी सिर्फ उम्र नहीं, सेहत भी यहां “स्वस्थ उम्रदराज़” होने का मतलब केवल लंबी उम्र नहीं है, बल्कि इसका आशय है. गंभीर बीमारियों से बचाव, मेंटल और फिजिकल हेल्थ बेहतर रहना, स्मृति और सोचने की शक्ति में गिरावट नहीं होना, तनाव और डिप्रेशन से दूरी बनाए रखना
कॉफी ही क्यों असरदार है?
शोध में यह भी पाया गया कि कैफीन वाली चाय या कोला पीने से ऐसे लाभ नहीं होते. कोला के अधिक सेवन से तो उल्टा नुकसान हो सकता है. कॉफी में पाए जाने वाले बायोएक्टिव कंपाउंड्स शरीर और दिमाग पर पॉजिटिव असर डालते हैं.
कितनी कॉफी पीना है सही?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि दिन में 2 से 3 कप कॉफी पर्याप्त है. इससे ज़्यादा सेवन से हो सकते हैं नुकसान जैसे अनिद्रा (नींद न आना), घबराहट, बेचैनी, पाचन से जुड़ी समस्याएं कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स दिल, डायबिटीज़, लिवर और मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं. बशर्ते आप संतुलित मात्रा में इसका सेवन करें.
कॉफी से फायदा चाहिए? तो याद रखें ये बातें
सिर्फ कॉफी पर निर्भर मत हों – एक संतुलित आहार ज़रूरी है. रोज़ एक्सरसाइज़ करें, अच्छी नींद लें, स्मोकिंग और शराब से दूरी बनाए रखें, अंतिम विचार कॉफी सिर्फ़ एक पेय नहीं, एक आदत है – अगर सही ढंग से अपनाई जाए, तो यह न सिर्फ़ दिन की शुरुआत को बेहतर बनाती है, बल्कि आपकी पूरी ज़िंदगी को भी लंबा और स्वस्थ बना सकती है. अगर चाहें, तो मैं इस कंटेंट को इंस्टाग्राम कैप्शन, ब्लॉग, ईमेल न्यूज़लेटर या यूट्यूब स्क्रिप्ट में भी बदल सकता हूं.
यह भी पढ़ें: गले लगाओ, पैसे कमाओ! यहां 5 मिनट की झप्पी के लिए चुकाने होते हैं 600 रुपये, लड़के कर रहे गजब का बिजनेस