'RCB के गुडलक के लिए 10 रुपये दान कीजिए', एक रही दिन में शख्स ने कमाए 12 हजार; देखें VIDEO

    आईपीएल 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस के जोश को आसमान पर पहुंचा दिया है. शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई.

    Donate 10 Rupees For RCB Goodluck man made 12 thousand rupees for one day video goes viral
    Image Source: Social Media

    आईपीएल 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस के जोश को आसमान पर पहुंचा दिया है. शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई, और यह पहली टीम बनी जिसने 16 अंक पूरे किए. उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं कि शायद इस बार 18 साल का इंतज़ार खत्म हो और आरसीबी पहली बार ट्रॉफी उठाए. लेकिन इस जुनून के बीच सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर ने आरसीबी फैंस की भावनाओं का फायदा उठाकर पैसा कमा लिया.

    विराट कोहली की फोटो और QR कोड वाला पोस्टर बनाकर की चालाकी

    सार्थक सचदेवा नामक कंटेंट क्रिएटर ने एक अनोखा प्रैंक किया. उन्होंने विराट कोहली की तस्वीर के साथ एक पोस्टर तैयार किया, जिस पर लिखा था, “RCB की जीत के लिए 10 रुपये डोनेट करें”. पोस्टर पर एक QR कोड भी दिया गया था, जिससे लोग आसानी से स्कैन करके पैसे भेज सकें. ये पोस्टर्स उन्होंने अलग-अलग सार्वजनिक जगहों पर चिपका दिए.

    फैंस का भरोसा बना कमाई का ज़रिया

    RCB के जुनूनी फैंस इन पोस्टर्स को देखकर रुकने लगे, पढ़ने लगे और धीरे-धीरे लोग सच में पैसे डोनेट करने लगे. यह देखकर सार्थक भी हैरान रह गया. पैसे आते देख उसने और भी पोस्टर्स लगा दिए. QR कोड के जरिए उसके मोबाइल पर ट्रांजैक्शन नोटिफिकेशन की बाढ़ सी आ गई, जो उसने अपने वीडियो में भी दिखाया.

    एक दिन में कमाए ₹12,000

    वीडियो के अंत में कंटेंट क्रिएटर ने खुलासा किया कि उसने एक ही दिन में करीब ₹12,000 जुटा लिए. यानी 10 रुपये के हिसाब से सैकड़ों फैंस ने भावनाओं में बहकर डोनेशन कर दिया. वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.  खबर लिखे जाने तक इसे 24 मिलियन व्यूज़ और 1.6 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं.

    यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

    वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी ज़बरदस्त आ रही हैं. किसी ने लिखा, “ये तो नए जमाने का बिजनेस आइडिया है!”, तो किसी ने कहा, “RCB सिर्फ टीम नहीं, एक इमोशन है.” वहीं कुछ लोगों ने इसे गैरकानूनी बताते हुए कहा कि ये ‘RCB के नाम पर भीख मांगना’ है, और मज़ाक में लिखा, “अब 12,000 रुपये का चालान भी तैयार रखना भाई”

    यह भी पढ़ें: 'मैं हूं हार का जिम्मेदार...', RCB से हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी का छलका दर्द; जानिए क्या कहा