अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि अपनी कमाई को लेकर भी सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी और अपने ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के ज़रिए करोड़ों डॉलर की कमाई कर ली है. हाल ही में ऑफिस ऑफ गवर्नमेंट एथिक्स द्वारा जारी की गई 234 पन्नों की वित्तीय रिपोर्ट में ट्रंप की आय के नए स्रोतों का खुलासा हुआ है, जिससे साफ होता है कि ट्रंप राजनीति के साथ-साथ व्यवसाय में भी गहरी पकड़ बनाए हुए हैं.
क्रिप्टो से कमाई की बाढ़
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल नामक क्रिप्टो कंपनी में अपनी हिस्सेदारी से 57.3 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इतना ही नहीं, जनवरी 2025 में लॉन्च हुई उनकी "$TRUMP" मेमकॉइन ने अब तक 320 मिलियन डॉलर की फीस अर्जित की है. हालांकि यह आंकड़ा रिपोर्ट में शामिल नहीं है, पर चर्चा का विषय जरूर बन गया है.
ब्रांडेड उत्पादों से भी मोटी कमाई
ट्रंप ने सिर्फ डिजिटल संपत्ति से नहीं, बल्कि अपने नाम से जुड़े उत्पादों से भी बड़ी रकम बटोरी है. कुछ प्रमुख कमाई के आंकड़े इस प्रकार हैं:
ट्रंप वॉचेस से $2.8 मिलियन
सेव अमेरिका किताब से $3 मिलियन
स्नीकर्स और परफ्यूम से $2.5 मिलियन
ग्रीनवुड बाइबिल से $1.3 मिलियन
45 ब्रांडेड गिटार से $1.05 मिलियन
ट्रंप ने खासतौर पर नेवर सरेंडर हाई-टॉप स्नीकर्स और अमेरिकन ईगल डिज़ाइन वाले गिटार जैसे उत्पाद लॉन्च कर अपने फॉलोअर्स में व्यावसायिक ब्रांड की जगह भी मजबूत की है.
बिटकॉइन निवेश के लिए जुटा रहे हैं अरबों डॉलर
ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप, जो ट्रुथ सोशल का संचालन करता है, अब क्रिप्टो निवेश के लिए 3 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है. इनमें से 2 बिलियन डॉलर इक्विटी और 1 बिलियन डॉलर बॉन्ड डील के ज़रिए हासिल करने की योजना है.
नैतिकता पर उठे सवाल
हाल ही में ट्रंप ने अपने वर्जीनिया स्थित गोल्फ क्लब में $TRUMP मेमकॉइन के 200 टॉप निवेशकों के लिए निजी डिनर आयोजित किया, जिसे लेकर आलोचना भी हो रही है. एक नैतिकता समूह ने इस मुलाकात को "नग्न रूप से भ्रष्ट" बताते हुए ट्रंप पर अपने राजनीतिक प्रभाव का निजी लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
कारोबार में भी ट्रंप का दबदबा
चाहे क्रिप्टो की दुनिया हो या फैशन और किताबों का बाज़ार, डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर यह साबित कर चुके हैं कि उनकी पहचान सिर्फ एक राजनेता की नहीं, बल्कि एक ब्रांड की भी है और यह ब्रांड अब डॉलर बरसा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान..', डोनाल्ड ट्रंप फिर चलाएंगे सीजफायर एक्सप्रेस, बोले - ईरान-इजरायल की जंग रुकवाउंगा