पंजाब में कुत्ते के काटने पर मोहल्ला क्लीनिक में मिलेगा फ्री इलाज, भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला

    पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आम जनता की सेहत को लेकर एक और बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है. अब से, यदि किसी को कुत्ते ने काट लिया और उसे एंटी-रेबीज इंजेक्शन की आवश्यकता पड़ी, तो उसे निजी अस्पतालों में महंगी फीस नहीं चुकानी पड़ेगी.

    dog bites will be treated free of cost in mohalla clinics In Punjab
    Image Source: ANI

    चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आम जनता की सेहत को लेकर एक और बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है. अब से, यदि किसी को कुत्ते ने काट लिया और उसे एंटी-रेबीज इंजेक्शन की आवश्यकता पड़ी, तो उसे निजी अस्पतालों में महंगी फीस नहीं चुकानी पड़ेगी. न ही लंबी लाइनों और सरकारी अस्पतालों के चक्कर लगाने होंगे. राज्यभर के मोहल्ला क्लीनिकों में यह इलाज अब पूरी तरह से मुफ्त होगा.

    मोहल्ला क्लीनिक में मिलेगा मुफ्त इलाज

    पंजाब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि मोहल्ला क्लीनिकों में अब एंटी-रेबीज इंजेक्शन पूरी तरह मुफ्त दिया जाएगा. पहले यह सेवा सिर्फ जिला या उपमंडल अस्पतालों तक सीमित थी, लेकिन अब यह सुविधा मोहल्ला क्लीनिकों तक पहुंचाई जा रही है. यह कदम सरकार के उस वचन का हिस्सा है जिसमें उन्होंने कहा था कि इलाज अब हर नागरिक का हक होगा और उसकी जिम्मेदारी सरकार की.

    निजी अस्पतालों में एंटी-रेबीज इंजेक्शन ₹350 से ₹800 प्रति डोज की कीमत में मिलता है, और पूरा टीकाकरण कोर्स ₹2000 से ₹4000 तक का होता है. लेकिन अब इस महंगे इलाज का बोझ नागरिकों को नहीं उठाना पड़ेगा. मोहल्ला क्लीनिकों में यह इलाज एक भी रुपये के बिना मिलेगा.

    चरणबद्ध फ्री टीकाकरण अभियान

    आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब फ्री टीकाकरण अभियान भी शुरू कर दिया है. यह अभियान चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में लागू होगा, ताकि कोई भी व्यक्ति समय पर इलाज से वंचित न रह जाए. वर्तमान में राज्यभर में 880 से अधिक आम आदमी क्लीनिक काम कर रहे हैं, जिनमें से 565 गांवों में और 316 शहरों में स्थापित किए गए हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है.

    मुफ्त सेवाएं और इलाज

    इन मोहल्ला क्लीनिकों में पहले से ही मुफ्त डॉक्टर परामर्श, 107 आवश्यक दवाइयां, और 100 से ज्यादा टेस्ट उपलब्ध हैं. इनमें डायग्नोस्टिक टेस्ट, टाइफाइड, एचबीए1सी, हेपेटाइटिस, डेंगू, एचआईवी, प्रेगनेंसी टेस्ट और सभी प्रकार के अल्ट्रासाउंड जैसी सेवाएं शामिल हैं. अब जीवन रक्षक एंटी-रेबीज इंजेक्शन भी इस सेवा का हिस्सा बनेंगे, जो किसी भी इमरजेंसी स्थिति में तुरंत उपलब्ध होगा.

    इसके अलावा, पंजाब सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि 56% महिलाएं, 44% पुरुष, 25% बुजुर्ग और 18% बच्चे इन मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि सरकार लगातार इस सेवा को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों तक पहुंचा रही है.

    मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना

    पंजाब सरकार ने एक और मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की है, जिससे हर नागरिक को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. इस बीमा योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी गरीब, किसान, मजदूर या मिडिल क्लास व्यक्ति को अस्पताल में इलाज के लिए कर्ज न लेना पड़े. सरकार खुद इस योजना का प्रीमियम भरेगी और इससे आम जनता को कोई अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें: गली-गली जाकर कूड़ा बीन रहे पूर्व पुलिस अधिकारी, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो