कर्मचारियों को खुश रखने के लिए कुत्ते को बना दिया कंपनी का CHO, जानें किस खासियत के बदले मिली ये Job

    हैदराबाद की एक इनोवेटिव स्टार्टअप ने ऑफिस की वर्क कल्चर में कुछ नया और खास कर दिखाया है. यहां कर्मचारियों की खुशी और ऊर्जा बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग को अपना चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर (CHO) नियुक्त किया है. इस अनोखे फैसले ने ऑफिस में खुशियों की लहर दौड़ा दी है और कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

    Dog appointed as Chief Happiness Officer Hyderabad news
    Image Source: Social Media

    हैदराबाद की एक इनोवेटिव स्टार्टअप ने ऑफिस की वर्क कल्चर में कुछ नया और खास कर दिखाया है. यहां कर्मचारियों की खुशी और ऊर्जा बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग को अपना चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर (CHO) नियुक्त किया है. इस अनोखे फैसले ने ऑफिस में खुशियों की लहर दौड़ा दी है और कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. आइए जानें कैसे ‘डेनवर’ ने काम के माहौल को और भी ज्यादा फ्रेंडली और खुशहाल बनाया.

    Harvesting Robotics के को-फाउंडर राहुल अरेपाका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस नए सदस्य के बारे में जानकारी साझा की. राहुल ने लिखा कि डेनवर ऑफिस में आने के साथ ही हर किसी का मन बहलाता है और ऑफिस में पॉजिटिव एनर्जी फैलाता है. उनकी यह पहल ऑफिस को पेट-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक शानदार कदम साबित हो रही है.

    लिंक्डइन पर राहुल की इस पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं. कई यूजर्स ने कहा कि अगर उनके ऑफिस में भी ऐसा साथी हो तो वे कभी छुट्टी नहीं लेना चाहेंगे. वहीं, कुछ ने इस ट्रेंड की तारीफ करते हुए इसे कर्मचारियों के लिए तनाव कम करने और मनोबल बढ़ाने वाला बताया है.

    दरअसल, पालतू जानवरों को ऑफिस में लेकर आने का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, पेट-फ्रेंडली ऑफिस में कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ती है और उनका तनाव कम होता है. मानव-पशु बंधन अनुसंधान संस्थान (HABRI) की रिसर्च बताती है कि ऐसे माहौल में 87% कर्मचारी अपनी कंपनी के प्रति ज्यादा वफादार होते हैं और 91% कर्मचारी अपने काम में अधिक फोकस कर पाते हैं.

    इस तरह, डेनवर जैसे प्यारे और नटखट साथियों की मौजूदगी न केवल ऑफिस को एक नया रूप देती है, बल्कि कर्मचारियों की खुशी और कार्य क्षमता को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाती है. तो क्या आपके ऑफिस में भी ऐसा कोई ‘चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर’ हो सकता है? सोचने वाली बात है.

    ये भी पढ़ें: बैतूल में कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, फिर बोरी में भरकर जला दिया, शव नाले में फेंका, दिल दहला देगा ये मामला