बैतूल में कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, फिर बोरी में भरकर जला दिया, शव नाले में फेंका, दिल दहला देगा ये मामला

    MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां गर्ग कॉलोनी में एक युवक ने बर्बरता की हदें पार करते हुए पहले एक बेजुबान स्ट्रीट डॉग को डंडों से पीटा, फिर उसकी लाश को बोरी में भरकर आग के हवाले कर दिया.

    Dog put in sack and set on fire Betul News
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां गर्ग कॉलोनी में एक युवक ने बर्बरता की हदें पार करते हुए पहले एक बेजुबान स्ट्रीट डॉग को डंडों से पीटा, फिर उसकी लाश को बोरी में भरकर आग के हवाले कर दिया. यह दिल दहला देने वाला दृश्य कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया.

    जब हैवानियत बनी सुर्खी

    यह घटना मंगलवार देर रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है. वीडियो में आरोपी युवक हयात खान स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीटते नजर आता है. पीटने के बाद वह डॉगी के शव को बोरी में डालकर माचना नदी किनारे ले जाता है और वहां उसे जला देता है. पुलिस ने जब वीडियो के आधार पर छानबीन की तो नदी किनारे डॉगी का अधजला शव और कुछ अवशेष बरामद हुए.

    वीडियो से खुली हैवानियत की परतें

    यह मामला तब सामने आया जब पशु प्रेमी वर्षा पवार को बुधवार सुबह 14 सेकंड का एक वीडियो भेजा गया. वीडियो भेजने वाली रितिका नागले नाम की युवती है जो एनजीओ के ज़रिए पशु अधिकारों के लिए काम करती हैं. रितिका को यह वीडियो एक स्थानीय युवती प्रिया ने भेजा था, जिसने घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड किया था. वर्षा पवार ने वीडियो की पुष्टि के बाद तुरंत बैतूल गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया. उनके अनुसार, जब वे घटनास्थल पर पहुंचीं, तो माचना नदी किनारे अधजला शव बरामद हुआ, जिसे प्लास्टिक की बोरी में जलाया गया था.

    नाराज़गी ने ले ली हिंसक शक्ल

    स्थानीय निवासियों के अनुसार, आरोपी हयात खान के घर में मुर्गियां पाली गई थीं और अक्सर स्ट्रीट डॉग उन्हें खा जाते थे. हाल ही में उसके परिवार की एक बच्ची पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया था, जिससे वह बेहद नाराज था. लेकिन उसकी यह नाराज़गी इतनी हिंसक रूप ले लेगी, इसका किसी को अंदाज़ा नहीं था.

    पुलिस कार्रवाई और अगली चुनौती

    फिलहाल आरोपी हयात खान फरार है, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर इस बर्बरता की कड़ी निंदा हो रही है और लोग आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: वाह क्या स्कीम है! बिजली चोरी का पर्दाफाश करें और पाएं मोटा इनाम, पहचान रहेगी सीक्रेट, जानें किसने किया ऐलान