डिजिटल इंडिया मिशन के 10 वर्ष पूरे हो चूके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जश्न मनाते हुए अपने आधिकारिक लिंक्डइन हैंडल पर 'डिजिटल इंडिया का एक दशक' शीर्षक से एक ब्लॉग साझा किया है। इसके दस वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश पहले की तुलना में कितना बदल गया है। भारत मे अब 97 करोड़ से अधिक इंटरनेट कनेक्शन हैं, जो 2014 के 25 करोड़ से उल्लेखनीय वृद्धि है।