लो जी बड़े पर्दे के बाद...इस ओटीटी पर रिलीज होगी धुरंधर, तारीख की डिटेल आई सामने

    साल के अंत में रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर दर्शकों के लिए किसी तूफान से कम साबित नहीं हुई है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरी और पहले ही दिन से दर्शकों के बीच ऐसा क्रेज देखने को मिला कि शो हाउसफुल होने लगे.

    Dhurandhar OTT Release know date details here
    Image Source: Social Media

    साल के अंत में रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर दर्शकों के लिए किसी तूफान से कम साबित नहीं हुई है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरी और पहले ही दिन से दर्शकों के बीच ऐसा क्रेज देखने को मिला कि शो हाउसफुल होने लगे. एक्शन और स्पाई ड्रामा के शानदार मिश्रण ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ दिलाई है. इसी बीच फैन्स का एक बड़ा सवाल यह फिल्म ओटीटी पर कब आएगी? अब इसका भी जवाब सामने आ गया है.


    ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, धुरंधर के ओटीटी राइट्स एक भारी-भरकम राशि में बिके हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म के दोनों पार्ट्स की डिजिटल डील नेटफ्लिक्स के साथ कुल 130 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है. पहले पार्ट के राइट्स 65 करोड़ और दूसरे पार्ट के राइट्स भी 65 करोड़ में खरीदे गए हैं. हालांकि, ओटीटी प्रीमियर की आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन सामान्य नियमों के मुताबिक किसी भी हिंदी फिल्म को रिलीज के कम से कम 8 सप्ताह बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाता है. इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि धुरंधर जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी 2026 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो सकती है.

    बॉक्स ऑफिस पर चार दिन में 126 करोड़ का धमाका

    फिल्म की लोकप्रियता केवल सिनेमाघरों की भीड़ से ही नहीं, बल्कि इसके कलेक्शन से भी साफ झलक रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के सिर्फ चार दिनों में धुरंधर ने 126 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है. रफ्तार देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. इसके सीक्वल धुरंधर 2 की रिलीज भी तय हो चुकी है. दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगा.

    स्टार कास्ट ने बढ़ाया फिल्म का असर

    रणवीर सिंह के दमदार एक्शन के साथ फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी मजबूत स्टारकास्ट और प्रभावशाली विलेन हैं.फिल्म में अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और संजय दत्त महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं. वहीं, अक्षय खन्ना द्वारा निभाया गया रहमान डकैत का किरदार दर्शकों की पहली पसंद बन गया है. उनकी धमाकेदार एक्टिंग की क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

    यह भी पढ़ें: क्या विराट कोहली मचाएंगे कपिल शर्मा शो पर धमाल? जानें कब हो रहा रिलीज