Dhurandhar: छठे गुरुवार भी 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, तोड़ा स्त्री 2 और छावा का रिकॉर्ड, जानें कमाई

लगभग छह हफ्ते पूरे करने के बाद भी रणवीर सिंह की मेगा बजट स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है.

Dhurandhar box office Stree 2 and Chhava record broken
Image Source: Social Media

Dhurandhar: लगभग छह हफ्ते पूरे करने के बाद भी रणवीर सिंह की मेगा बजट स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल समेत कई दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

जहां आमतौर पर बड़ी से बड़ी फिल्में पांचवें या छठे हफ्ते तक पहुंचते-पहुंचते बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ जाती हैं, वहीं ‘धुरंधर’ ने 42वें दिन भी ऐसा प्रदर्शन किया है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में बेहद दुर्लभ माना जा रहा है.

42वें दिन भी नहीं थमी कमाई की रफ्तार

रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ ने रिलीज के छठे गुरुवार यानी 42वें दिन भी करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की है. सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने इस दिन भी शानदार पकड़ बनाए रखी.

इससे पहले मकर संक्रांति की छुट्टी का फायदा फिल्म को 41वें दिन मिला था, जब बुधवार को ‘धुरंधर’ ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1300 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका था.

42वें दिन की कमाई को जोड़ने के बाद अब फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन 816.60 करोड़ रुपये हो गया है.

42वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म

‘धुरंधर’ ने 42वें दिन जो रिकॉर्ड बनाया है, वह इससे पहले किसी भी भारतीय फिल्म के नाम नहीं था. 42वें दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस फिल्म ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

इसने:

  • ‘छावा’ (42वें दिन 1.35 करोड़)
  • ‘स्त्री 2’ (42वें दिन 1.25 करोड़)
  • ‘पठान’ (42वें दिन 1.25 करोड़)

जैसी सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड को आसानी से ध्वस्त कर दिया है. खास बात यह है कि ‘धुरंधर’ का 42वें दिन का कलेक्शन इन फिल्मों से लगभग दोगुना रहा, जो इसकी अभूतपूर्व लोकप्रियता को दर्शाता है.

रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

फिल्म समीक्षकों और दर्शकों दोनों का मानना है कि ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस है. उनके अभिनय, एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने जमकर सराहा है. यही वजह है कि फिल्म को रिलीज के छह हफ्ते बाद भी लगातार मजबूत दर्शक समर्थन मिल रहा है.

‘धुरंधर’ ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. यह फिल्म अब वर्ल्डवाइड चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है.

इसने:

  • KGF: चैप्टर 2 (1215 करोड़)
  • RRR (1230 करोड़)

के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

हालांकि, अभी भी यह:

  • ‘पुष्पा 2: द रूल’ (1742.10 करोड़)
  • ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (1788.06 करोड़)

के ग्लोबल रिकॉर्ड को पार नहीं कर पाई है, लेकिन मौजूदा रफ्तार को देखते हुए फिल्म आने वाले दिनों में और नए आंकड़े छू सकती है.

नई रिलीज फिल्मों के बावजूद दबदबा कायम

हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों के बावजूद ‘धुरंधर’ की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. प्रभास की ‘द राजा साहब’, चिरंजीवी की ‘मना शंकरा वर प्रसाद गारु’ और वीर दास की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ जैसी फिल्मों से मिली टक्कर के बावजूद ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है.

फिल्म हर हफ्ते नई रिलीज को कड़ी चुनौती देती नजर आ रही है.

अब ‘बॉर्डर 2’ से होगा अगला मुकाबला?

अब सबकी नजरें 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म ‘धुरंधर’ के शानदार बॉक्स ऑफिस सफर को रोक पाएगी या फिर रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर आगे भी नए रिकॉर्ड बनाती रहेगी.

ये भी पढ़ें- Weather: अगले 72 घंटों में 6 राज्यों में होगी बारिश, IMD की चेतावनी जारी, आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?