धर्मेंद्र ने पहलगाम हमले पर जताया दुख, कहा- मुझे अमानवीयता से नफरत है...

    अमिताभ बच्चन, जहां पिछले 4 दिनों से निंदा के रूप में लगातार अपना ट्वीट नंबर डाल पोस्ट ब्लैंक छोड़ रहे. वहीं, अब 89 साल के धर्मेंद्र ने भी इस पहलगाम हमले पर 3 दिन बाद चुप्पी तोड़ी है.

    धर्मेंद्र ने पहलगाम हमले पर जताया दुख, कहा- मुझे अमानवीयता से नफरत है...
    धर्मेंद्र | Photo: Instagram

    पहलगाम की बैसरन घाटी में मासूम हिंदू पर्यटकों पर हुए नरसंहार पर पूरे देश में गुस्सा से भरा हुआ  है.  हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार इस घटना पर दुख जता रहे हैं. अमिताभ बच्चन, जहां पिछले 4 दिनों से निंदा के रूप में लगातार अपना ट्वीट नंबर डाल पोस्ट ब्लैंक छोड़ रहे. वहीं, अब 89 साल के धर्मेंद्र ने भी  इस पहलगाम हमले पर 3 दिन बाद चुप्पी तोड़ी है. 

    मुझे अमानवीयता से नफरत है, मेरा दिल पहलगाम में क्रूरता के लिए रोता हैं- धर्मेंद्र

    धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने मन की बातों को शेयर करते रहते हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आंतकियों ने जो एक धर्म को टारगेट बनाकर लोगों की हत्याएं की हैं, उससे धरम पाजी का मन काफी दुखी है. उन्होंने अपने इस दुख को सोशल मीडिया पर शेयर किया. धर्मेंद्र ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि - मुझे अमानवीयता से नफरत है, मेरा दिल पहलगाम में क्रूरता के लिए रोता है. मैं पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और मानवता के लिए प्रार्थना करता हूं.

    पोस्ट पर बॉबी देओल और  सनी देओल ने भी रिएक्ट किया-

    धरम पाजी की इस पोस्ट पर बॉबी देओल और जाट फिल्म के स्टार सनी देओल ने भी रिएक्ट किया है. दोनों ने अपने पापा की इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर की हैं. फैंस ने भी धर्मेंद्र की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि  'बिल्कुल पाजी, हमें पहलगाम में शहीदों के लिए इंसाफ चाहिए.  एक अन्य यूजर ने लिखा'- 'धरम जी सही मायने में ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें सभी देशों के सभी धर्म के, सभी जाति के लोग पसंद करते हैं, इसीलिए जब आप उदास होते हैं तो हम भी उदास हो जाते हैं, जब आपके चेहरे पर मुस्कान आती है तो हम भी मुस्कुराते लगते हैं. 

    ये भी पढें:हाफिज सईद ने रची थी साजिश, फिर ऐसे दिया गया 'आतंक' को अंजाम... पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा