Dengue Fever Symptoms: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में सेहत पर ध्यान देना जरूरी है. मौसमी बीमारियों के साथ-साथ डेंगू का भी खतरा रहता है. डेंगू दरअसल मादा एजिप्टी (एडीज मच्छर) मच्छरों से फैलता है. इन मच्छरों की उम्र सिर्फ एक महीने होती है. लेकिन इस दौरान ये 500 से 1000 मच्छरों को जन्म देते हैं. ये मच्छर सिर्फ तीन फीट की ऊंचाई तक ही उड़ पाते हैं. इस कारण ये इंसान के निचले अंगों को ही अपना निशाना बनाते हैं. अगर ये मच्छर काट लें तो तेज बुखार आ जाता है. डेंगू मच्छर कूलर, गमलों, पुराने कंटेनर या घर की छत, टायर, गड्ढों आदि में अंडे देते हैं. डेंगू मच्छर एक बार में 100 से 300 अंडे देते हैं. 4 दिन बाद वे मच्छरों में बदल जाते हैं. 2 दिन के अंदर ही मच्छर गलने लगते हैं.
डेंगू मच्छर के काटने के तुरंत बाद डेंगू के लक्षण नहीं दिखते. लेकिन कुछ दिनों बाद इसका असर दिखना शुरू हो जाता है. एडीज मच्छर के काटने के 3 से 5 दिन बाद डेंगू बुखार होता है. ये मच्छर सिर्फ सुबह और शाम के समय ही घूमते हैं. बाकी समय डेंगू मच्छर घरों के कोनों में, पर्दों के पीछे, मच्छरों वाली जगहों पर छिपे रहते हैं.
डेंगू बुखार के लक्षण
डेंगू एक गंभीर बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से होती है. इसके लक्षण आमतौर पर फ्लू जैसे होते हैं. लेकिन यह गंभीर रक्तस्रावी बुखार का कारण बन सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय रहते इलाज न कराया जाए तो स्थिति जानलेवा हो सकती है.
क्या हैं लक्षण
अगर आपको तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल छाले, आंखों के नीचे दर्द, घुटनों में दर्द, सूजन, दांत, नाक, मसूड़ों से खून आना आदि दिखे तो तुरंत अलर्ट हो जाएं.
डेंगू से कैसे बचें
खासकर मानसून के दौरान शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें.
सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
मच्छरों के काटने से बचने के लिए बॉडी ऑयल या क्रीम लगाएं.
अपने घर और आसपास गंदा पानी जमा न होने दें.
अनावश्यक सामान के साथ-साथ कूलर को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.
डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
यह भी पढ़े: CA Day 2024: CA दिवस पर पीएम मोदी संग योगी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर दी बधाई