Delhi Weather Update: दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. तापमान नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं और लोगों को गर्म हवाओं ने बेहाल कर दिया है. मंगलवार, 10 जून को राजधानी का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से करीब 3.6 डिग्री ज्यादा है. इससे भी ज्यादा खतरनाक रहा ‘रियल फील टेम्प्रेचर’ यानी ताप सूचकांक, जो 47.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मतलब, तापमान से कहीं ज्यादा गर्मी लोगों को असल में महसूस हो रही है.
दिल्ली में लू का ऑरेंज अलर्ट, घर में रहने की सलाह
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 11 जून तक सतर्क रहने को कहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली की हवा में नमी 39% से घटकर 24% पर आ गई है, जिससे लू का असर और गंभीर हो गया है. उत्तर भारत में इस बार मानसून के देर से पहुंचने और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कमजोर पड़ने के कारण गर्मी का प्रकोप चरम पर है. IMD ने लोगों को दोपहर के समय घर के अंदर रहने, पानी का ज्यादा सेवन करने और धूप में निकलने से बचने की सख्त सलाह दी है.
किन इलाकों में कितना तापमान दर्ज हुआ?
कब मिलेगी राहत?
IMD ने उम्मीद जताई है कि 12 जून से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है. हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
प्रदूषण भी चिंता की वजह
गर्मी के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार शाम 4 बजे राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 215 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. इससे साफ है कि दिल्ली में फिलहाल गर्मी और प्रदूषण, दोनों से सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में हल्की-सी धक्का-मुक्की पर हो गया तगड़ा बवाल, एक-दूसरे को दी भद्दी गालियां, खूब चले लात-घूंसे