दिल्ली का मौसम बदलेगा फिजा, अगले छह दिनों तक रोज बारिश के आसार, पढ़िए IMD का नया अपडेट

    मौसम विभाग की मानें तो आने वाले छह दिनों तक यानी 24 मई तक हर दिन हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे तापमान भी काबू में रहेगा और 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही बना रहेगा. हालांकि उमस की वजह से गर्मी का अहसास बना रहेगा.

    Delhi weather forecast Rain in Delhi imd rain prediction
    Image Source: ANI

    Delhi Weather: गर्मियों का महीना मई, जो आमतौर पर लू और झुलसाने वाली धूप के लिए जाना जाता है, इस बार कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है. राजधानी दिल्ली का मौसम न सिर्फ लोगों को राहत दे रहा है, बल्कि बार-बार बदलते मिजाज से चौंका भी रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले छह दिनों तक यानी 24 मई तक हर दिन हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे तापमान भी काबू में रहेगा और 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही बना रहेगा. हालांकि उमस की वजह से गर्मी का अहसास बना रहेगा.

    रविवार को दिल्ली का ये इलाका रहा सबसे गर्म

    राजधानी में रविवार को सूरज पूरी तरह से हावी रहा. आसमान एकदम साफ रहा और तीखी धूप ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया. अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली का सबसे गर्म इलाका रहा पालम, जहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री तक पहुंचा, जबकि पीतमपुरा सबसे गर्म रात झेलने वाला क्षेत्र रहा, जहां न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया.

    सोमवार से पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

    मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से दिल्ली का आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. गरज के साथ बादल छाने और बिजली चमकने की संभावना है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही हल्की वर्षा होने के आसार हैं. कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

    राहत भी है, परेशानी भी

    जहां इस बदले हुए मौसम से लू का खतरा टलता नजर आ रहा है, वहीं बढ़ती उमस लोगों को परेशान कर सकती है. दिन में हल्की राहत मिलने के बावजूद रात का पसीना छुड़ाने वाला मौसम बना रहेगा. खासतौर पर वे लोग जिन्हें बाहर निकलकर काम करना होता है, उनके लिए यह मौसम चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

    ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में टिकट के लिए चिक-चिक खत्म, अब बुकिंग हुई और भी आसान, DMRC के अलावा इन 10 एप्स पर मिलेगी सुविधा