सिर और छाती पत्थरों से किए कई वार, दिल्ली में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    राजधानी के पहाड़गंज इलाके से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इसकी वजह पिता से हुआ आपसी झगड़ा था.

    Delhi Son Murdered his Father Police Arrested Accused
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Delhi Murder News: दिल्ली जैसे महानगर में आए दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन जब जुर्म का रिश्ता खून से जुड़ा हो, तो मामला और भी ज्यादा झकझोर देता है. हाल ही में राजधानी के पहाड़गंज इलाके से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इसकी वजह पिता से हुआ आपसी झगड़ा था.

    पिता-पुत्र के झगड़े ने लिया खौफनाक मोड़

    दिल्ली पुलिस को 27 जून की शाम सूचना मिली कि पहाड़गंज इलाके में एक व्यक्ति की उसके बेटे और पत्नी द्वारा पिटाई के चलते मौत हो गई है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है, जबकि हत्या के आरोप में उसके बेटे भानु प्रताप को गिरफ्तार किया गया है.

    पार्क में हुई वारदात, पत्थरों से हमला

    पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शुरुआती जांच में पता चला कि पिता-पुत्र में कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि भानु प्रताप ने अपने पिता को पास के एक पार्क में धक्का दिया और फिर सिर और छाती पर पत्थरों से वार कर दिया.

    एक चश्मदीद गवाह ने पुलिस को बताया कि उसने भानु को अपने पिता पर हमला करते हुए देखा था. गंभीर रूप से घायल विनोद को पास के एक क्लिनिक में ले जाया गया, जहां उसने अपनी बहन को सारी घटना बताई, लेकिन कुछ ही देर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

    हत्या का केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान और चश्मदीद की गवाही के आधार पर भानु प्रताप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा BNS 103(1) (हत्या) के तहत केस दर्ज किया है. उसे अंबेडकर भवन की झुग्गी से गिरफ्तार कर लिया गया.

    पुलिस जांच जारी

    पूछताछ में भानु प्रताप ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर अपने पिता से झगड़ता रहता था और इसी गुस्से में उसने यह खौफनाक कदम उठाया. फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसकी मां भी इस साजिश में शामिल थी या नहीं.

    ये भी पढ़ें: लड़की का गला घोंटा, लाश के टुकड़े किए, फ्रीज में आइसक्रीम की तरह सजाया... प्यार के दर्दनाक अंत की कहानी