सोशल मीडिया की दुनिया में एक क्लिक कब वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर पर गलती से ‘लाइक’ कर दिया और देखते ही देखते यह छोटी सी हरकत एक बड़े सोशल मीडिया ट्रेंड में तब्दील हो गई. यूज़र्स ने कोहली को ट्रोल किया, मीम्स की झड़ी लग गई और अंततः कोहली को खुद सफाई देनी पड़ी. लेकिन इस बीच, दिल्ली पुलिस ने इस ट्रेंड को ट्रैफिक अवेयरनेस कैंपेन में तब्दील कर दिया और वो भी बिल्कुल कोहली वाले अंदाज़ में.
कैसे दिल्ली पुलिस ने कोहली के अंदाज़ में दी ट्रैफिक चेतावनी
दिल्ली पुलिस हमेशा से सोशल मीडिया पर एक्टिव रही है और समय-समय पर ट्रेंड्स का इस्तेमाल जागरूकता फैलाने के लिए करती रही है. इस बार विराट कोहली के ट्रेंड को उसने ट्रैफिक नियमों की याद दिलाने के लिए चुना.
इंस्टाग्राम पोस्ट में पुलिस ने लिखा:
“हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारे कैमरों की जांच करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने कई इंटरैक्शन दर्ज किए हैं. हम अनुरोध करते हैं कि सार्वजनिक सड़क पर अनावश्यक रूप से ज्यादा स्पीड से गाड़ी ना चलाएं और स्टंट ना करें. इसका उल्लंघन करने वालों को चालान जारी किए जाएंगे. हमारी बात समझने के लिए धन्यवाद.” यह पोस्ट कोहली के उस स्पष्टीकरण के अंदाज में थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके फीड को स्क्रॉल करते हुए गलती से ‘लाइक’ हो गया.
विराट-अवनीत का वायरल मामला क्या था?
बात कुछ दिन पुरानी है जब अवनीत कौर के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की. अचानक फैंस ने देखा कि विराट कोहली ने इस पोस्ट को 'लाइक' किया है. बस फिर क्या था—मीम्स, चुटकुले और ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई. हालात ऐसे बन गए कि विराट कोहली को सामने आकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा:
“मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी फीड क्लियर करते समय गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर हो गया है. ऐसा लगता है कि यह एल्गोरिदम की वजह से हुआ. कृपया इस पर गैरज़रूरी बातें न बनाएं. मेरी बात समझने के लिए धन्यवाद.”
यह भी पढ़ें: