Pakistani Spy Arrest : Delhi Police ने ISI Agent कासिम के भाई आसिम को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा?

    Delhi Police arrested ISI Agent Qasims brother Asim

    राजस्थान के डीग से कुछ दिनों पहले ISI के एजेंट कासिम को पकड़ा गया था। वहीं अब कासिम के भाई असीम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डिटेन किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असीम को राजस्थान से हिरासत में लिया है। हालांकि असीम की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। असीम पर भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने का शक है।