राजस्थान के डीग से कुछ दिनों पहले ISI के एजेंट कासिम को पकड़ा गया था। वहीं अब कासिम के भाई असीम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डिटेन किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असीम को राजस्थान से हिरासत में लिया है। हालांकि असीम की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। असीम पर भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने का शक है।